लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 95 बटालियन गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. कोरोना महामारी के इस कठिन परिस्थितियों में भी सीआरपीएफ के जवान अभियान चलाकर लोगों को आवश्यक सामग्री मुहैया कर रहे हैं.
शनिवार को सीआरपीएफ के जवानों ने पुलवामा में 14 फरवरी को शहीद हुए वीर सपूत रमेश यादव के पैतृक गांव तोहफा को सोडियम क्लोराइड से सैनिटाइज किया. साथ ही गांव के करीब 175 जरूरतमंद लोगों में राशन सामग्री बांटी. मौक पर मौजूद 95 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देशन पर लॉकडाउन के बीच सीआरपीएफ द्वारा जरूरतमंदों की मदद की जा रही है.
उन्होंने बताया कि शहीद रमेश यादव के पैतृक गांव के निवासियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए पूरे गांव में सोडियम क्लोराइड का छिड़काव किया गया. इस दौरान जरुरतमंद लोगों को राशन के पैकेट भी बांटे गए. कमांडेंट ने कहा कि राजधानी में जरूरतमंदों लोगों की मदद के लिए सीआरपीएफ के जवान लगातार प्रयास में जुटे रहेंगे, ताकि इस मुश्किल घड़ी में किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या न होने पाए.