ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में जली मिली BA छात्रा की हालत गंभीर, सिविल अस्पताल में भर्ती

यूपी के शाहजहांपुर में हाईवे किनारे नगरिया मोड़ पर एक बीए की छात्रा आग से झुलसी हालत में मिली थी. उसकी हालत बेहद नाजुक है. उसका लखनऊ के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. छात्रा 50 फीसदी जल चुकी है.

शाहजहांपुर में जलाई गई BA छात्रा की हालत गंभीर
शाहजहांपुर में जलाई गई BA छात्रा की हालत गंभीर
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 10:05 PM IST

लखनऊ: सिविल अस्पताल में भर्ती शाहजहांपुर में जली मिली 21 वर्षीय बीए छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. परिवारी जन मंगलवार को छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है. चिकित्सकों के मुताबिक छात्रा 50 फीसदी तक झुलस गई है.

सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष सुंद्रियाल के मुताबिक, परिवारी जन स्थानीय पुलिस के साथ छात्रा को लेकर यहां पहुंचे थे. छात्रा को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. बर्न स्पेशलिस्ट डॉ. आरपी सिंह के निर्देशन में उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि छात्र का हाथ, चेहरा, पेट, चेस्ट व गला जला हुआ है. गले पर ज्यादा झुलसने की वजह से उसे लिक्विड इत्यादि लेने में भी परेशानी हो रही है. फिलहाल वह होश में नहीं है.

जानें क्या है मामला
मामला शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर नगरिया मोड़ का है, जहां ग्रामीणों ने सोमवार एक युवती को जली हालत में पड़ा देखा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने तत्काल युवती को वहीं पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. किसी तरह से युवती ने अपने पिता का मोबाइल नंबर बताया, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में युवती के परिवार के लोग पहुंच गए. छात्रा की नाजुक हालत देखते हुए उसे लखनऊ रेफर किया गया था. हालांकि छात्रा के साथ क्या घटना हुई है, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

सिविल अस्पताल में छात्रा के पिता के चेहरे पर शिकन दिखाई पड़ रही है. मीडिया को कुछ बता पाने में असहज पीड़िता के पिता अस्पताल में बेटी के इलाज के लिए प्रयास करते हुए दिखाई पड़े. पीड़िता के पास महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही आने-जाने पर पाबंदी लगाई गई है. मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों के अलावा कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं जा सकता है.

बर्न स्पेशलिस्ट डॉ. आरके सिंह ने बताया कि 21 वर्षीय छात्रा को शाहजहांपुर से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था, लेकिन पीड़िता के परिवार के लोग वहां नहीं जाना चाहते थे. देर रात 3:00 बजे पीड़िता को यहां लाया गया. उसका चेहरा और सीना जला हुआ है. हम लोग इलाज कर रहे हैं. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने बताया कि छात्रा 50 फीसदी जली हुई है.

लखनऊ: सिविल अस्पताल में भर्ती शाहजहांपुर में जली मिली 21 वर्षीय बीए छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. परिवारी जन मंगलवार को छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है. चिकित्सकों के मुताबिक छात्रा 50 फीसदी तक झुलस गई है.

सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष सुंद्रियाल के मुताबिक, परिवारी जन स्थानीय पुलिस के साथ छात्रा को लेकर यहां पहुंचे थे. छात्रा को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. बर्न स्पेशलिस्ट डॉ. आरपी सिंह के निर्देशन में उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि छात्र का हाथ, चेहरा, पेट, चेस्ट व गला जला हुआ है. गले पर ज्यादा झुलसने की वजह से उसे लिक्विड इत्यादि लेने में भी परेशानी हो रही है. फिलहाल वह होश में नहीं है.

जानें क्या है मामला
मामला शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर नगरिया मोड़ का है, जहां ग्रामीणों ने सोमवार एक युवती को जली हालत में पड़ा देखा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने तत्काल युवती को वहीं पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. किसी तरह से युवती ने अपने पिता का मोबाइल नंबर बताया, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में युवती के परिवार के लोग पहुंच गए. छात्रा की नाजुक हालत देखते हुए उसे लखनऊ रेफर किया गया था. हालांकि छात्रा के साथ क्या घटना हुई है, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

सिविल अस्पताल में छात्रा के पिता के चेहरे पर शिकन दिखाई पड़ रही है. मीडिया को कुछ बता पाने में असहज पीड़िता के पिता अस्पताल में बेटी के इलाज के लिए प्रयास करते हुए दिखाई पड़े. पीड़िता के पास महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही आने-जाने पर पाबंदी लगाई गई है. मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों के अलावा कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं जा सकता है.

बर्न स्पेशलिस्ट डॉ. आरके सिंह ने बताया कि 21 वर्षीय छात्रा को शाहजहांपुर से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था, लेकिन पीड़िता के परिवार के लोग वहां नहीं जाना चाहते थे. देर रात 3:00 बजे पीड़िता को यहां लाया गया. उसका चेहरा और सीना जला हुआ है. हम लोग इलाज कर रहे हैं. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने बताया कि छात्रा 50 फीसदी जली हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.