लखनऊ : पेशी पर आया एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला. शातिर अपराधी की तलाश में पुलिस कर्मी घंटों लगे रहे, लेकिन उसका पता नहीं चला. लखनऊ कोर्ट से भागा अपराधी अविनाश तिवारी उर्फ हनी कई महीनों पहले मड़ियांव थाने से फर्जी दस्तावेज के सहारे लोगों से धोखाधड़ी करने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जिसको शुक्रवार को कोर्ट में पेशी पर लाया गया था. अविनाश तिवारी के फरार होने के बाद लखनऊ पुलिस ने तलाश के लिए कई टीमें लगाई हैं.
लचर सुरक्षा व्यवस्था के कारण पेशी पर आए कैदियों के पुलिस भागने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. अभी बीते महीने पहले वजीरगंज थाने से पुलिस अभिरक्षा से दो बार भागे कैदी का मामला हल भी नहीं हुआ कि एक बार फिर पुलिस अभिरक्षा में लखनऊ जेल से पेशी पर लाया गया अविनाश तिवारी उर्फ हनी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फ़रार हो गया. इससे एक बार यह फिर साबित हो गया है कि जेल से पेशी पर आने के दौरान पुलिसकर्मी बेअंदाज रहते हैं और अपनी ड्यूटी के प्रति गंभीर नहीं रहते हैं.
एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मड़ियांव थाने से कूटरचित दस्तावेजों के सहारे लोगों से धोखाधड़ी करने के जुर्म में अविनाश तिवारी उर्फ हनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जिसको आज लखनऊ जेल से पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. इसी दौरान वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला. फरार अपराधी की गिरफ़्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही उसको पकड़ लिया जाएगा. अपराधी के फरार होने के दशा में पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Mathura crime news: 22 साल से फरार बदमाश परिजनों से मिलने पहुंचा घर, पुलिस ने धर दबोचा