लखनऊ : शादी के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित कर विवाहिता का धर्म परिवर्तन कराने का मामला लखनऊ में सामने आया है. साजिश के तहत महिला को उर्दू सिखाने के लिए शिक्षक भी बुलाया गया. परिवार बचाने के प्रयास में महिला सबकुछ सहती रही. ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग महिला ने आखिर में पति, सास और चचेरे देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और धर्म परिवर्तन कराने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है.
परिवार बचाने के लिए प्रताड़ना सहती रही पीड़िता : पुलिस के मुताबिक अक्टूबर 2021 में महिला ने रजिस्टार कार्यालय में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हैदरगंज निवासी सरिम जुहैर फारुकी से शादी की थी. महिला का आरोप है कि इसके बाद रुख्सत होकर ससुराल पहुंचने पर सास सरवत जबीन फारुकी ने धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. उसे उर्दू सिखाने के लिए शिक्षक बुलाया गया. इस पर परिवार बचाने के प्रयास में पीड़िता सब कुछ सहती रही. इसी दौरान उसे पति की कई गलत हरकतों का पता चला तो यह बात पीड़िता ने सास को बताई. इस पर सास सरवत ने बेटे का पक्ष लेते हुए बहू को ही अपशब्द कहे और चुप रहने को कहा.
दुबई जाने के बाद भी नहीं बदला रवैया : पीड़िता के अनुसार कुछ वक्त पहले उसकी दुबई में नौकरी लग गई. इसके बाद वह पति संग दुबई चली गई. वहां पहुंचने के बाद भी सरिम का रवैया नहीं बदला. वहां भी उसके साथ मारपीट करता रहा. गर्भवती होने पर सरिम दुबई से लखनऊ भाग आया. वह किसी तरह से वापस भारत आई. इसके बाद पीड़िता ने थाने पर शिकायत की है. इंस्पेक्टर अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि पीड़िता ने तालकटोरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि स्पेशल मैरिज एक्ट में शादी करने के बाद महिला का पति और सास ने जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया. इसके बाद दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : आरोपः भाभी पर आया दिल, पत्नी को छत से फेंक कर उतारा मौत के घाट
स्कूल जा रही 11वीं की छात्रा के चेहरे पर मनचले ने फेंका एसिड, गंभीर रूप से झुलसी