लखनऊ : मालिहाबाद निवासी युवक स्नातक की पढ़ाई कर नौकरी की तलाश कर रहा था. वह कई दिनों से अपने पिता से स्कूटी दिलाने की जिद कर रहा था. गुस्साए पिता ने बेटे को डांट दिया था. इसके बाद युवक अपने भाई के साथ बालागंज आ गया. वापस गांव लौटते समय उसने जान दे दी. मशक्कत के बाद सोमवार की शाम को गोताखोरों ने गोमती नदी से उसकी लाश बरामद कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बालागंज गया था युवक : एसीपी काकोरी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मलिहाबाद के वंशीगढ़ी निवासी किसान राजेश शर्मा का बड़ा बेटा शिवा शर्मा (23) स्नातक की पढ़ाई पूरी कर नौकरी की तलाश कर रहा था. शिवा कई दिन से अपने पिता से स्कूटी दिलाने की मांग कर रहा था. रविवार को भी वह स्कूटी की जिद करने लगा इस पर पिता ने कुछ दिन बाद स्कूटी दिलाने की बात कहते हुए उसे डांट दिया. इसके बाद शिवा रविवार की शाम को छोटे भाई वंश के साथ बालागंज गया था. यहां से लौटते समय दुबग्गा के कूड़ा चौराह के पास उसने जान दे दी. वंश ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसका हाथ झटक दिया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है : सूचना मिलने पर परिजन और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. गोताखोरों की मदद से नदी में उसके शव की तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया. सोमवार की शाम को गोताखोरों ने शिवा का शव गोमती नदी से बाहर निकाला. शिवा की मौत के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में स्थापित हुई अमृत वाटिका, 25 चंदन के पौधे लगाए गए