ETV Bharat / state

Crime News : डिप्टी सीएम का करीबी बताकर महिला से नौकरी के नाम पर 13 लाख ठगे - पारा थाना

राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में एक महिला से नौकरी का झांसा देकर करीब 13 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 11:13 AM IST

लखनऊ : खुद को डिप्टी सीएम का करीबी बताकर लखीमपुर खीरी को एएनएम के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले कॉलेज के कैंटीन संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी ने महिला से नौकरी के नाम पर 13.31 लाख रुपए लेकर फर्जी कॉल लेटर थमाया था, फिलहाल पारा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

पारा थाना में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पलिया, लखीमपुर खीरी की रहने वाली सरिता को लखनऊ के हरदोई रोड स्थित एमसी सक्सेना कॉलेज कैंटीन संचालक आकाश ने एएनएम के पद पर नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया था. इसके एवज में उसने लगभग 14 लाख रुपए की डिमांड की थी. पीड़िता ने आकाश को 13.31 लाख रुपए दिए. जिसके बाद आरोपी आकाश ने काफी दिनों तक टहलाने के बाद पीड़िता को फर्जी कॉल लेटर थामा दिया. दरअसल, पीड़िता सरिता का बेटा एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेज माल रोड में कम्प्यूटर कोर्स कर रहा है. इसी दौरान वह आपके बेटे से मिलने कॉलेज पहुंचीं थी, जहां उनकी मुलाकात कॉलेज के कैंटीन संचालक आकाश से हुई थी.

पीड़िता का आरोप है कि आकाश ने उन्हें एएनएम के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 13.06 लाख रुपये ऑनलाइन और 25 हजार कैश ले लिए. जब पीड़िता ने नौकरी के लिए आकाश से कहा तो उसने बताया कि 'डिप्टी सीएम उसके जानने वाले हैं, चिंता न करो' नौकरी लग जायेगी. पीड़िता ने ज्यादा दबाव डाला तो नौकरी के लिए फर्जी कॉल लेटर भी व्हाट्सएप पर भेज दिया. फर्जीवाड़े का पता चलने पर जब उससे पैसे वापस मांगे गए तो उसने धमकी देना शुरू कर दिया, जिससे परेशान होकर मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दी गई. शिकायत के आधार पर पारा थाना पुलिस ने आरोपी आकाश के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में होमवर्क न करने पर मासूम छात्रा को मारे 50 डंडे, 200 उठा-बैठक लगवाई

यह भी पढ़ें : Watch Video: मुरादाबाद में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज में हमलावर कैद

लखनऊ : खुद को डिप्टी सीएम का करीबी बताकर लखीमपुर खीरी को एएनएम के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले कॉलेज के कैंटीन संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी ने महिला से नौकरी के नाम पर 13.31 लाख रुपए लेकर फर्जी कॉल लेटर थमाया था, फिलहाल पारा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

पारा थाना में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पलिया, लखीमपुर खीरी की रहने वाली सरिता को लखनऊ के हरदोई रोड स्थित एमसी सक्सेना कॉलेज कैंटीन संचालक आकाश ने एएनएम के पद पर नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया था. इसके एवज में उसने लगभग 14 लाख रुपए की डिमांड की थी. पीड़िता ने आकाश को 13.31 लाख रुपए दिए. जिसके बाद आरोपी आकाश ने काफी दिनों तक टहलाने के बाद पीड़िता को फर्जी कॉल लेटर थामा दिया. दरअसल, पीड़िता सरिता का बेटा एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेज माल रोड में कम्प्यूटर कोर्स कर रहा है. इसी दौरान वह आपके बेटे से मिलने कॉलेज पहुंचीं थी, जहां उनकी मुलाकात कॉलेज के कैंटीन संचालक आकाश से हुई थी.

पीड़िता का आरोप है कि आकाश ने उन्हें एएनएम के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 13.06 लाख रुपये ऑनलाइन और 25 हजार कैश ले लिए. जब पीड़िता ने नौकरी के लिए आकाश से कहा तो उसने बताया कि 'डिप्टी सीएम उसके जानने वाले हैं, चिंता न करो' नौकरी लग जायेगी. पीड़िता ने ज्यादा दबाव डाला तो नौकरी के लिए फर्जी कॉल लेटर भी व्हाट्सएप पर भेज दिया. फर्जीवाड़े का पता चलने पर जब उससे पैसे वापस मांगे गए तो उसने धमकी देना शुरू कर दिया, जिससे परेशान होकर मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दी गई. शिकायत के आधार पर पारा थाना पुलिस ने आरोपी आकाश के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में होमवर्क न करने पर मासूम छात्रा को मारे 50 डंडे, 200 उठा-बैठक लगवाई

यह भी पढ़ें : Watch Video: मुरादाबाद में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज में हमलावर कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.