लखनऊ : राजधानी के गोमती नगर विस्तार में स्थित सुलभ आवास में देर रात दबंगों ने जम कर तांडव मचाया है. करीब एक दर्जन दबंग गोमती व्यू रेजीडेंट अपार्टमेंट पहुंचे और वहां सुरक्षाकर्मियों को पीटते हुए अपार्टमेंट के कार्यालय से कई अहम दस्तावेज उठा ले गए. अपार्टमेंट में रहने वालों ने पुलिस को तहरीर दी है. गोमतीनगर विस्तार पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज और शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है.
लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार के गोमती व्यू रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी के सुलभ आवास सेक्टर 6 रहने वाले पवन कुमार राय ने बताया कि आठ जुलाई की रात करीब एक बजे दर्जन भर से ज्यादा दबंग अचानक सोसायटी में सुरक्षा गार्ड से किसी बात को लेकर मारपीट करने लगे. जब इसका विरोध अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोगों ने किया तो दबंगों ने उनके साथ भी गाली गलौच व मारपीट क.। इतना ही नहीं दबंगों ने सोसायटी के कार्यालय में घुस कर तोड़ फोड़ की और कई अहम दस्तावेज उठा ले गए.
सोसायटी के अध्यक्ष पवन कुमार राय ने बताया कि दबंगों की इस हरकत से वहां रहने वाले काफी डरे हुए हैं. इसकी शिकायत फिलहाल गोमती नगर विस्तार पुलिस को दे दी गई है. वहीं गोमती व्यू रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी के सुलभ आवास सेक्टर 6 में हुई घटना के बाबत गोमती नगर विस्तार के थाना प्रभारी सुधीर अवस्थी ने बताया कि सोसायटी के लोगों की ओर से मारपीट की शिकायत दी गई थी. पुलिस टीम ने सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं. मौके पर पहुंच कर दो व्यक्तियों को थाने पर लाया गया था. जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.