लखनऊ: लखनऊ सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस में अति संवेदनशील इलाके में ड्रोन कैमरे से रील बनाने (Reel of very sensitive place with drone camera) वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. इसने सोशल मीडिया पर कई संवेदनशील जगहों के वीडियो अपलोड किये थे. पुलिस ने वीडियो देखने के बाद इस प्रॉपर्टी डीलर युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आगे की विधिक कार्रवाई अब पुलिस कर रही है.
![Reel of sensitive place in Lucknow ड्रोन कैमरे से अति संवेदनशील स्थान की रील बनायी reel of very sensitive place with drone camera Crime News UP लखनऊ मे युवक गिरफ्तार लखनऊ में संवेदनशील स्थान की रील गोल्फ सिटी थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-09-2023/19607791_image.jpg)
सोमवार को राजधानी लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने ड्रोन कैमरे से बिना अनुमति अति संवेदनशील स्थानों का वीडियो शूट कर रील के माध्यम से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले एक प्रापर्टी डीलर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उस पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
गोल्फ सिटी थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मोहम्मद अनवर खान निवासी 636 / 461 सेक्टर 11 चावल मण्डी इन्द्रानगर को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. पकडे गए युवक ने सोशल मीडिया के विभन्न प्लेटफार्मों पर ड्रोन कैमरे से रील बनाकर यूपी पुलिस मुख्यालय जैसे अति संवेदनशील स्थानों का वीडियो अवैध रूप से पोस्ट किया था. लखनऊ में युवक गिरफ्तार (Man arrested for posting Reel of sensitive place in Lucknow) किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रापर्टी डीलर का काम करता है. सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के बारे में जांच पड़ताल कर रही है. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- अंबेडकरनगर, कौशांबी, सुल्तानपुर, मिर्जापुर और चित्रकूट के SP को सीएम योगी ने लगाई फटकार