लखनऊ: साइबर जालसाजों ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को अपना शिकार बनाया है. जालसाजों ने मंत्री धर्मपाल सिंह के नाम और तस्वीर का इस्तमाल कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक में एक प्रोफाइल बनाई. फिर उससे लोगों से पैसों की डिमांड (Cyber Criminal demands money) की गई है. इसकी जब सूचना मंत्री को मिली, तो उनके निजी सचिव ने रविवार को हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.
योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह के निजी सचिव सियाराम ने हजरतगंज कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि, फेसबुक में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के नाम और तस्वीर के इस्तमाल कर एक अकाउंट बनाया गया है. इस अकाउंट से कई लोगों फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी गई थी. आईडी में मंत्री का नाम और उनकी फोटो को देख कई लोगों ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली.
इसके बाद मैसेंजर के जरिए उन्हे मैसेज भेजे जाने लगे, जो हैरान करने वाले थे. निजी सचिव के मुताबिक, मंत्री की फेक प्रोफाइल से लोगों को मैसेज भेजे गए, जिसमें खुद को मुसीबत में फंसे होने की बात कही गई. साथ ही कुछ दिन में रुपये लौटाने का जिक्र भी किया गया. कैबिनेट मंत्री की आईडी से आए मैसेज को देख कर फ्रैंड लिस्ट में जुड़े लोग दंग रह गए.
मंत्री के नाम से नई फेसबुक आईडी (UP Cabinet Minister Dharampal Singh Fake Facebook Profile)) बनाए जाने की जानकारी मिलने पर निजी सचिव सियाराम ने हजरतगंज कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी. प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम टीम की मदद से जांच की जा रही है. (Crime News UP)