लखनऊ : बिजनौर इलाके में शुक्रवार शाम अपने ऑफिस में बैठे एक प्रॉपर्टी डीलर व उसके साथी को तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी और कार से भाग निकले. इस घटना में घायल दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है, वहीं सूचना पाकर पहुंची बिजनौर पुलिस के साथ ही डीसीपी दक्षिण विनीत जायसवाल और एसीपी कृष्णा नगर विनय द्विवेदी ने मौके का निरीक्षण किया. पुलिस आसपास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, बिजनौर के अनूप खेड़ा निवासी प्रॉपर्टी डीलर कुंदन यादव का सरोजनीनगर तहसील के पीछे मुल्लाही खेड़ा में दूसरी मंजिल पर ऑफिस है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम कुंदन यादव अपने साथी मनोज के साथ ऑफिस में बैठा हुआ था, तभी तीन अज्ञात हमलावर सीधे कुंदन के ऑफिस में पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोली लगने से कुंदन यादव और उसका साथी मनोज बुरी तरह घायल हो गया. बाद में तीनों हमलावर नीचे उतरे और पहले से स्टार्ट खड़ी सफेद कार में बैठकर बिजनौर की ओर भाग निकले. घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. सूचना पाकर बिजनौर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को आनन फानन इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि कुंदन के सीने पर, जबकि मनोज के पेट और दाहिने हाथ में गोली लगी है. इसमें से कुंदन को मेदांता अस्पताल और मनोज को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, वहीं सूचना पाकर डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल और एसीपी कृष्णा नगर विनय द्विवेदी ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों की पहचान कराने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है. उधर जांच पड़ताल के दौरान प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में 10 राउंड फायरिंग होने का पता चला है. पुलिस को मौके से 315 बोर के तीन और 32 बोर के दो खोखे भी बरामद हुए हैं, जबकि कुंदन के ऑफिस में शराब की दो बोतलें भी मिली हैं. जांच में यह भी आया है कि हमलावरों ने पहले कुंदन के ऑफिस पहुंचकर मिर्च पाउडर फेंका. उसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. फिलहाल पुलिस बारीकी से मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पुरानी रंजिश में गोली मारने का आरोप : पुलिस इस घटना को पुरानी रंजिश से भी जोड़कर देख रही है. उसका कहना है कि यह घटना पुरानी रंजिश में ही अंजाम दी गई है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 के अगस्त माह में बिजनौर के सरवन नगर निवासी मौरंग गिट्टी सप्लायर किशन चंद यादव (52), उसके बेटे बबलू (25) और संदीप (22) के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थीं. इस घटना में किशन चंद और बबलू की मौत हो गई थी. वारदात में किशन चंद के भाई विनोद ने कुंदन यादव के अलावा चार अन्य लोगों को नामजद किया था. जिसमें कुंदन जेल भी गया था. पुलिस का कहना है कि 'शुरुआती जांच में यह घटना पुरानी रंजिश में ही अंजाम देना सामने आई है. इसके अलावा अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है, वहीं आज हुई वारदात में घायल मनोज अपने पार्टनर कमलेश की हत्या और बीते दिनों पकड़ी गई नकली शराब फैक्ट्री के मामले में जेल जा चुका है.
डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि 'बिजनौर थाना क्षेत्र के मुल्लाही खेड़ा में स्थित मनोज यादव के घर फायरिंग की घटना हुई, जिसमें मनोज यादव व कुंदन यादव गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि कुंदन यादव की काफी पुरानी रंजिश चली आ रही है. उसी के क्रम में सुमित यादव के द्वारा इन दोनों से वार्ता करने के लिए तथा पुरानी रंजिश को खत्म करने के लिए मनोज के घर पर मीटिंग बुलाई गई थी. मनोज के घर पर ही फायरिंग की घटना हुई है. प्रकरण में कुंदन के परिजनों द्वारा तहरीर दी जा रही है.'