ETV Bharat / state

लखनऊ में जेठानी-देवरानी ने मिलकर बनाया गिरोह, तीन टप्पेबाज महिलाएं गिरफ्तार - criminal women arrested in Lucknow

सोमवार को लखनऊ में तीन टप्पेबाज महिलाएं गिरफ्तार (Three tapbaaz women arrested in Lucknow) की गयी. जेठानी-देवरानी ने मिलकर गिरोह बनाया था.

Etv Bharat
लखनऊ में तीन टप्पेबाज महिलाएं गिरफ्तार Three tapbaaz women arrested in Lucknow Crime News Lucknow criminal women arrested in Lucknow लखनऊ में तीन महिलाएं गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 6:55 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार को कृष्णानगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. जब जेठानी देवरानी गिरोह की टप्पे बाज 3 महिलाओं को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले (Three tapbaaz women arrested in Lucknow) कर दिया. यह महिलाएं टेंपो और ई रिक्शा में सवार लोगों के साथ टप्पे बाजी करती थी. आरोपित महिलाओं के कब्जे से चोरी का मंगलसूत्र बरामद हुआ है. तीनों महिलाओं के साथ एक नाबालिग बच्ची को भी लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. राजधानी लखनऊ की मानस नगर कॉलोनी निवासी प्रज्ञा लता ने पुलिस को सूचना दी थी कि अवध चौराहे से हमारे ऑटो पर तीन महिलाएं और एक लड़की सवार हुईं.

छोटी लड़की बार-बार उल्टी करने लगी, तभी एक महिला ने धोखाधड़ी से एक महिला का मंगलसूत्र चुरा लिया. उसके परिवार वाले इन महिलाओं को खोजते हुए चौराहे पर पहुंचे, तो चौराहे पर खड़ी उन महिलाओं को पहचान लिया. पुलिस को सूचना देने पर कृष्णानगर पुलिस ने तीनों शातिर महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

इनमें से एक ने अपना नाम सोना कुमारी मुगलसराय चंदौली जिले के सीतमपुरा रेलवे कॉलोनी निवासी बताया तथा दूसरी महिला ने अपना नाम नंदनी कुमारी मुगलसराय चंदौली जिले के सीतमपुरा रेलवे कॉलोनी तथा तीसरी महिला ने अपना नाम रानी कुमारी. मुगलसराय चंदौली जिले के सीतमपुरा रेलवे कॉलोनी बताया. सोना कुमारी और नंदनी कुमारी दोनों जेठानी और देवरानी है. थाना प्रभारी कृष्णानगर विक्रम सिंह ने बताया कि तीनों शातिर महिलाएं ऑटो पर सवार होके महिलाओं को अपना निशाना बनाने के अलावा भीड़भाड़ वाली जगह पर जाकर महिलाओं के पर्स और जेवरात चुराती थीं.

पीड़ित महिला की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान महिलाओं ने कृष्णा नगर में पीजीआई क्षेत्र में कई वारदात करने की बात कबूली. इन महिलाओं के पास एक मंगलसूत्र बरामद हुआ है. तीनों टप्पेबाज महिलाओं को पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया. (Crime News Lucknow)

ये भी पढ़ें- Vegetable price in UP: 100 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, देखें सब्जियों की रेट लिस्ट

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार को कृष्णानगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. जब जेठानी देवरानी गिरोह की टप्पे बाज 3 महिलाओं को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले (Three tapbaaz women arrested in Lucknow) कर दिया. यह महिलाएं टेंपो और ई रिक्शा में सवार लोगों के साथ टप्पे बाजी करती थी. आरोपित महिलाओं के कब्जे से चोरी का मंगलसूत्र बरामद हुआ है. तीनों महिलाओं के साथ एक नाबालिग बच्ची को भी लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. राजधानी लखनऊ की मानस नगर कॉलोनी निवासी प्रज्ञा लता ने पुलिस को सूचना दी थी कि अवध चौराहे से हमारे ऑटो पर तीन महिलाएं और एक लड़की सवार हुईं.

छोटी लड़की बार-बार उल्टी करने लगी, तभी एक महिला ने धोखाधड़ी से एक महिला का मंगलसूत्र चुरा लिया. उसके परिवार वाले इन महिलाओं को खोजते हुए चौराहे पर पहुंचे, तो चौराहे पर खड़ी उन महिलाओं को पहचान लिया. पुलिस को सूचना देने पर कृष्णानगर पुलिस ने तीनों शातिर महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

इनमें से एक ने अपना नाम सोना कुमारी मुगलसराय चंदौली जिले के सीतमपुरा रेलवे कॉलोनी निवासी बताया तथा दूसरी महिला ने अपना नाम नंदनी कुमारी मुगलसराय चंदौली जिले के सीतमपुरा रेलवे कॉलोनी तथा तीसरी महिला ने अपना नाम रानी कुमारी. मुगलसराय चंदौली जिले के सीतमपुरा रेलवे कॉलोनी बताया. सोना कुमारी और नंदनी कुमारी दोनों जेठानी और देवरानी है. थाना प्रभारी कृष्णानगर विक्रम सिंह ने बताया कि तीनों शातिर महिलाएं ऑटो पर सवार होके महिलाओं को अपना निशाना बनाने के अलावा भीड़भाड़ वाली जगह पर जाकर महिलाओं के पर्स और जेवरात चुराती थीं.

पीड़ित महिला की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान महिलाओं ने कृष्णा नगर में पीजीआई क्षेत्र में कई वारदात करने की बात कबूली. इन महिलाओं के पास एक मंगलसूत्र बरामद हुआ है. तीनों टप्पेबाज महिलाओं को पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया. (Crime News Lucknow)

ये भी पढ़ें- Vegetable price in UP: 100 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, देखें सब्जियों की रेट लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.