लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली पूर्व छात्रा से उसी स्कूल के शिक्षक ने पार्क में छेड़छाड़ की और विरोध करने पर छात्रा का अपहरण करने की धमकी दी. साथ ही छात्रा की मां द्वारा ऐतराज जताने पर उनके साथ मारपीट भी की. छात्रा की मां की शिकायत पर मंगलवार को स्कूल पहुंच पुलिस ने अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद बुधवार को उसे जेल भी भेज दिया गया.
आशियाना की रहने वाली किशोरी ने डेढ़ वर्ष पूर्व एक स्कूल से इंटरमीडिएट पास किया था. अब एक सरकारी डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही है. छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि इसी स्कूल का अध्यापक सरवर अंसारी पढ़ाई के समय से उनकी बेटी को परेशान करता था और पीछा कर उसे गंदे इसारे करता था. हालांकि, छात्रा और उसके परिजनों ने उसकी धमकियों के चलते कभी पुलिस से शिकायत नहीं की. लेकिन, जब रविवार को नजदीकी स्मृति उपवन पार्क में शिक्षक ने उनकी बेटी के साथ अश्लीलता करने का प्रयास किया तो मंगलवार सुबह छात्रा की मां कॉलेज जा पहुंची.
मां के मुताबिक, विरोध जताते ही शिक्षक उनके साथ मारपीट करने लगा. इससे उनको चोट भी लगी. वहीं, जब लोगों ने बीच-बचाव कर शिक्षक की करतूत कॉलेज वालों को बताई तो कॉलेज वालों ने शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया. आशियाना कार्यवाहक इंस्पेक्टर एके पांडेय ने बताया कि पीड़ित छात्रा की मां की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अध्यापक सरवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. आज उसे जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: आगरा में एकतरफा प्यार में मनचले ने की युवती पर तेजाब फेंकने की कोशिश, चिल्लाने पर भागा