लखनऊ : राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के रुचिखंड द्वितीय में शनिवार शाम एक 15 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से छात्रा को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के अनुसार आशियाना के रुचि खंड द्वितीय में पेशे से बैट्री रिक्शा चालक मनोज कश्यप पत्नी पुष्पा, बेटे आयुष व बेटी महक (15) के साथ रहते हैं. मनोज के भाई अनिल के मुताबिक मनोज की बेटी महक (15) निजी स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ती थी. शनिवार शाम 5 बजे के लगभग वह अपने कमरे में ही थी. इसी बीच मौका पाकर उसने आत्महत्या कर ली. परिजनों को खबर हुई तो आननफानन उसे पुलिस की मदद से नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. किला चौकी प्रभारी विपिन कुमार के मुताबिक छात्रा के कमरे की छानबीन की गई थी, लेकिन कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों से नए सिरे से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
राजधानी लखनऊ में अलग-अलग थाना क्षेत्र में तीन जगह लगी आग
सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र शहीद पथ पर सिटी बस में अचानक भीषण आग लग गई आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई. ड्राइवर ने बस को किनारे खड़ी कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर विकेट की दो गाड़ियों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया. आग लगने से बस का पिछला हिस्सा जल गया. बस में करीब 20 यात्री सवार थे. घटना सुबह 9:00 बजे की थी. बस स्कूटर इंडिया से शहीद पथ के रास्ते कमता की तरफ जा रही थी.
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शनिवार रात करीब 8:30 बजे एक कार में अचानक भीषण आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में पूरी कर को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी. गोसाईगंज थाना प्रभारी दिनेश चंद मिश्रा ने बताया कि दिल्ली निवासी अमित कुमार अग्रवाल अपनी आर्टिका कार से निजी काम से बिहार गए थे. शनिवार रात को वह वापस स्टाफ के साथ दिल्ली जा रहे थे. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से नीचे सुल्तानपुर रोड की तरफ उतरने के दौरान कार में आग लग गई. समय रहते दोनों ने कार से उतरकर अपनी जान बचाई.
शॉर्ट सर्किट से फ्लैट में आग लगी, फंसे पांच लोगों को बाहर निकाला
सुशांत गोल्फ सिटी के अशोक विहार कॉलोनी स्थित चार मंजिला मोहिनी रेजीडेंसी के भूतल पर शनिवार की सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार, क्षेत्रीय अग्निशमन अधिकारी फायर यूनिट व पांच दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे. फायर यूनिट ने आग पर काबू पाने के साथ ही वहां फंसे आधा दर्जन लोगों को बीए सेट की मदद से सकुशल बाहर निकाला.
Crime News : शौक पूरा करने के लिए चुराते थे महंगी कारें, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार