लखनऊ : राजधानी के मलिहाबाद में जमीन के लालच में आकर बेटे ने अपने साथियों संग मिलकर पिता की हत्या कर दी थी. बीती 6 सितम्बर को बुजुर्ग का शव हाते में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. अपने को बचाने के लिए बेटे ने स्वयं थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई थी. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बेटे व उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने किया खुलासा : डीसीपी राहुल राज ने बताया कि 'विमल अपने पिता पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था, मगर पिता जिसके लिए राजी नही थे. जमीन पाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ हत्या की प्लानिंग की और 6 सितंबर की रात जब उसका पिता अपने हाते में सोने के लिये गये तो पीछे पीछे यह लोग भी गये. कुछ देर तक वहीं अगल-बगल टहलते रहे और जब आसपास सन्नाटा हो गया तो विमल ने पिता को आवाज देकर हाते का दरवाजा खुलवाया और सभी ने मिलकर गमछे से उसका गला कसकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि बेटे पर पहले दिन से ही सक था, चूंकि वही वादी था और पिता का क्रियाकर्म भी कर रहा था, सर्विलांस से जब पूरे साक्ष्य मिल गए तब उससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी बड़े बेटे विमल व उसके तीन साथियों अरुण रावत, अरुण कुमार और सुमित गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. डीसीपी राहुल राज ने बताया कि गांव सोहन लाल की हत्या उसके बड़े बेटे विमल यादव ने वाजिद नगर निवासी अरूण रावत, अरुण कुमार तथा पड़ोसी गांव अल्लूपुर निवासी सुमित गौतम के साथ मिलकर की थी.'