लखनऊ: राजधानी में युवती का अपहरण कर हत्या करने वाले सीरियल किलर भाइयों के गुर्गे सलमान ऊर्फ आफताब व मोहम्मद अरशद सिद्दीकी को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. चार सितंबर को लखनऊ के गुडंबा इलाके से मानसी नाम की युवती को अगवा कर आरोपियों ने चाकू से गोदकर हत्या की थी और शव को घाघरा नदी में फेंकर फरार हो गए थे. इतना ही नहीं सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी व्यापारी से लूटकांड की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि इससे पहले ही यूपी एसटीएफ ने दोनो आरोपियों को धर दबोचा.
यूपी एसटीएफ के एसएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी की सलीम रुस्तम शोहराब गैंग के सक्रिय गुर्गे कुर्सी रोड पर एस सर्राफा व्यासायी से लूट करने वाले हैं. इतना ही नहीं इनके गुर्गों ने कुछ दिन पहले एक युवती का इन्टीग्रल युनिवर्सिटी के पास से अपहरण कर हत्या की की थी. इस सूचना पर पर एसटीएफ की टीम ने जाल बिछाकर सलमान उर्फ आफतब मलिक और मोहम्मद अरशद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक पिस्टल, एक तमंचा और कार बरामद हुई है.
अरशद ने पूछताछ में बताया कि 4 सितंबर को रात दस बजे उसने और उसके साथी सलमान ने मानसी नाम की एक लड़की की हत्या करने के लिए इन्टीग्रल यूनिवर्सिटी के पास से अपहरण कर लिया था. उसने बताया कि मानसी का मेरे भाई से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मेरे व परिवार वालों के कई बार मना करने के बाद भी मानसी और मेरा भाई मान नही रहा था और शादी करने वाला था. मेरा भाई शादीशुदा था, इस कारण से मेरे घर में तनाव का महौल चल रहा था और काफी बदनामी हो रही थी.
अपने घर में किसी को बिना बताए सलमान को पूरी बात बताई थी व सलमान को मानसी की हत्या करने के लिए राजी कर लिया था. इसके बाद 4 सितंबर को मानसी यादव को कार से उठा ले गए. उसने पुलिस को बताया कि करीब 4 से 5 किलोमीटर आगे कुर्सी रोड पर कार में ही दोनों ने मानसी पर चाकू से कई वार किए. उसका बहुत सारा खून कार में फैल गया था.
इसके बाद हम उसे लेकर बहराईच रोड पर घघरा पुल पर गए और बीचों-बीच घघरा नदी में उसको फेंक दिया था. आरोपी अरशद ने बताया कि हम लोग गुरुवार को एक सर्राफा व्यासायी से लूट करने के लिये यहां आए थे. जानकारी थी कि वो व्यवसायी पैसा लेकर पिकनिक स्पाट की तरफ से रोज आता जाता है लेकिन तब तक उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया.