लखनऊ : युवती का अपहरण करने के आरोपी शमीम को गिरफ्तार करने के लिए जानकापुरम थाना पुलिस प्रयास कर रही है. बीते तीन दिनों में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इसके अलावा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं. सीसीटीव फुटेज व लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को शमीम की इनोवा गाड़ी का नंबर मिल गया है. जिसकी मदद से गाड़ी के रूट की जानकारी जुटाई जा रही है. शमीम की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं.
कॉल डिटेल के आधार पर पूछताछ : शमीम की कॉल डिटेल से पता चला है कि घटना के दौरान उसने कई लोगों से बात की थी. शमीम ने जिन लोगों से बात की है उन सभी को थाने पर बुला कर पूछताछ की गई है. जहां एक ओर पुलिस घटना को अपहरण मानकर जांच कर रही है तो वहीं पूछताछ में कई और खुलासे हुए हैं. जिससे पुलिस की जांच की दिशा बदली है. पुलिस अभी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान देने से बच रही है, लेकिन पूछताछ में जो बातें निकल के सामने आई हैं उससे पुलिस की जांच की दिशा बदल गई है.
पूछताछ में हुए खुलासे : जानकारी के अनुसार पुलिस ने शमीम के कई परिचितों से बात की है. जिसमें एक परिचित ने यह बात कबूली है कि घटना के दौरान शमीम ने उसे फोन करके बुलाया था और लड़की के घर के पास से एक बैग अपनी गाड़ी में मंगवाया था. जिस युवक ने पुलिस से पूछताछ की है उसने यह भी कबूला है कि इस दौरान लड़की खुद ही अपने घर से निकाल के इनोवा गाड़ी में बैठी थी. इसके बाद वह तीनों लोग आईआईएम चौराहे तक गए और एक अन्य दोस्त की मदद से एटीएम से पैसे भी निकाले. शमीम के लिए एटीएम से पैसे निकालने वाले युवक से भी पुलिस ने लंबी पूछताछ की है.
Crime News : शौक पूरा करने के लिए चुराते थे महंगी कारें, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार