ETV Bharat / state

Crime News : लखनऊ में विवाहिता का बेडरूम में मिला शव, शरीर पर कई जगह चोट के निशान - बिजनौर

लखनऊ के बिजनौर में एक विवाहिता का शव घर के बेडरूम मे पड़ा मिला. मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 7:20 AM IST

लखनऊ : राजधानी के बिजनौर में विवाहिता महिला का शव घर के बेडरूम में पड़ा मिला. मृतका के दाहिने हाथ की चूड़ियां भी टूटी मिलीं. साथ ही गले और चेहरे के अलावा शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. पति काम से वापस घर लौटा तो मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद पति ने आनन-फानन में ज्योति को मोहनलालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ज्योति के पति ने अपने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी तरफ ज्योति के मायके वालों ने आलोक पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा होगा. तफ्तीश पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

लखनऊ में विवाहिता का बेडरूम में मिला शव
लखनऊ में विवाहिता का बेडरूम में मिला शव

पुलिस के मुताबिक, बिजनौर के परवर पश्चिम स्थित मेड़ई खेड़ा गांव निवासी रमाशंकर यादव की बेटी ज्योति यादव (22) ने करीब दो वर्ष पहले अपने परिवार की बिना सहमति के गांव के ही रहने वाले रमेश यादव के बेटे आलोक से प्रेम विवाह किया था. आलोक बिजनौर स्थित एक स्कूल में वैन चालक की नौकरी करता है. रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भी वह घर से स्कूल चला गया. उसकी कक्षा चार में पढ़ने वाली छोटी बहन भी उसके साथ स्कूल चली गई. आलोक के पिता रमेश यादव और मां अनुपमा गांव से कुछ दूर स्थित रायसिंह खेड़ा गांव में धान की रोपाई कराने चले गए. जब आलोक काम से वापस लौटा तो ज्योति का शव बेड पर पड़ा मिला. मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान होने के साथ ही उसके दाहिने हाथ की चूड़ियां भी टूटी मिलीं, साथ ही गले और चेहरे के अलावा शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. आलोक पत्नी को तुरंत अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले में बिजनौर थाना इंस्पेक्टर अरविंद राणा ने बताया कि 'शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तफ्तीश पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के पति आलोक ने बताया कि दो वर्ष पहले उसने और ज्योति ने प्रेम विवाह किया था, जिससे ज्योति के घर वाले खुश नहीं थे. मर्जी के बिना शादी करने पर बीते दिनों ज्योति के मायके वालों ने उसकी हत्या करने की धमकी भी दी थी, वहीं दूसरी तरफ, ज्योति के मायके वालों ने आलोक पर हत्या का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा होगा. उसके बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : Medical News : एमबीबीएस के पीजी स्टूडेंट्स को तीन महीने सरकारी अस्पताल में देनी होगी सेवा

लखनऊ : राजधानी के बिजनौर में विवाहिता महिला का शव घर के बेडरूम में पड़ा मिला. मृतका के दाहिने हाथ की चूड़ियां भी टूटी मिलीं. साथ ही गले और चेहरे के अलावा शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. पति काम से वापस घर लौटा तो मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद पति ने आनन-फानन में ज्योति को मोहनलालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ज्योति के पति ने अपने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी तरफ ज्योति के मायके वालों ने आलोक पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा होगा. तफ्तीश पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

लखनऊ में विवाहिता का बेडरूम में मिला शव
लखनऊ में विवाहिता का बेडरूम में मिला शव

पुलिस के मुताबिक, बिजनौर के परवर पश्चिम स्थित मेड़ई खेड़ा गांव निवासी रमाशंकर यादव की बेटी ज्योति यादव (22) ने करीब दो वर्ष पहले अपने परिवार की बिना सहमति के गांव के ही रहने वाले रमेश यादव के बेटे आलोक से प्रेम विवाह किया था. आलोक बिजनौर स्थित एक स्कूल में वैन चालक की नौकरी करता है. रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भी वह घर से स्कूल चला गया. उसकी कक्षा चार में पढ़ने वाली छोटी बहन भी उसके साथ स्कूल चली गई. आलोक के पिता रमेश यादव और मां अनुपमा गांव से कुछ दूर स्थित रायसिंह खेड़ा गांव में धान की रोपाई कराने चले गए. जब आलोक काम से वापस लौटा तो ज्योति का शव बेड पर पड़ा मिला. मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान होने के साथ ही उसके दाहिने हाथ की चूड़ियां भी टूटी मिलीं, साथ ही गले और चेहरे के अलावा शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. आलोक पत्नी को तुरंत अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले में बिजनौर थाना इंस्पेक्टर अरविंद राणा ने बताया कि 'शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तफ्तीश पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के पति आलोक ने बताया कि दो वर्ष पहले उसने और ज्योति ने प्रेम विवाह किया था, जिससे ज्योति के घर वाले खुश नहीं थे. मर्जी के बिना शादी करने पर बीते दिनों ज्योति के मायके वालों ने उसकी हत्या करने की धमकी भी दी थी, वहीं दूसरी तरफ, ज्योति के मायके वालों ने आलोक पर हत्या का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा होगा. उसके बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : Medical News : एमबीबीएस के पीजी स्टूडेंट्स को तीन महीने सरकारी अस्पताल में देनी होगी सेवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.