ETV Bharat / state

बेटे ने पहले मां पर किया चाकू से हमला फिर घर के सिलेंडर में लगा दी आग, ब्लास्ट में बहन की मौत - लखनऊ में सिलेंडर ब्लास्ट

लखनऊ में एक युवक ने अपने ही घर के सिलेंडर में आग लगा दी. उसमें ब्लास्ट होने पर पूरे घर में आग लग गया और उसकी बहन की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने परिवार के बाकी लोगों को रेस्क्यू किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 7:45 AM IST

हादसे की जानकारी देते गुड्डू.

लखनऊ: राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. क्षेत्र के मटरू में स्थित एक मकान में गुरुवार रात सिलेंडर फटने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि आरोपी युवक समेत परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि युवक ने पहले अपनी मां पर चाकू से हमला कर दिया, जब लोगों ने इसका विरोध किया, तो उसने सिलेंडर में आग लगा दी. इसके चलते सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. हादसे में उसकी बहन की मौत हो गई.

कैंट थाना प्रभारी ने बताया मटरू मोहल्ले में गुड्डू नामक एक शख्स अपने परिवार के साथ रहता है. उसके परिवार में पत्नी मेहरून्निसा, बेटा सलमान और बेटी रूबी थी. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बेटा सलमान मानसिक रूप से बीमार है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुरुवार की रात करीब 11 बजे सलमान अपने परिवार वालों से झगड़ा कर रहा था. इस दौरान वह कभी अपनी कलाई काट रहा था, तो कभी परिवार के सदस्य पर चाकू से वार करने लगा.

कैंट थाना प्रभारी के अनुसार, सलमान ने इसी दौरान पहले अपनी मां पर हमला किया. इसके बाद घर के गैस सिलेंडर का पाइप निकाल कर उसमें आग लगा दी, जिससे घर के पहले तल पर जोरदार धमाका हुआ. इसमें उसकी बहन रूबी गंभीर रूप से झुलस गई. उसकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने घर में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. यहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया, सिलेंडर में ब्लास्ट से पूरे घर में भीषण आग लग गई थी. सूचना मिलने पर हजरतगंज और आलमबाग से फायर गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. टीम ने इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी को बचाया.

ये भी पढ़ेंः यूपी के गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरी, 4 महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत

हादसे की जानकारी देते गुड्डू.

लखनऊ: राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. क्षेत्र के मटरू में स्थित एक मकान में गुरुवार रात सिलेंडर फटने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि आरोपी युवक समेत परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि युवक ने पहले अपनी मां पर चाकू से हमला कर दिया, जब लोगों ने इसका विरोध किया, तो उसने सिलेंडर में आग लगा दी. इसके चलते सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. हादसे में उसकी बहन की मौत हो गई.

कैंट थाना प्रभारी ने बताया मटरू मोहल्ले में गुड्डू नामक एक शख्स अपने परिवार के साथ रहता है. उसके परिवार में पत्नी मेहरून्निसा, बेटा सलमान और बेटी रूबी थी. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बेटा सलमान मानसिक रूप से बीमार है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुरुवार की रात करीब 11 बजे सलमान अपने परिवार वालों से झगड़ा कर रहा था. इस दौरान वह कभी अपनी कलाई काट रहा था, तो कभी परिवार के सदस्य पर चाकू से वार करने लगा.

कैंट थाना प्रभारी के अनुसार, सलमान ने इसी दौरान पहले अपनी मां पर हमला किया. इसके बाद घर के गैस सिलेंडर का पाइप निकाल कर उसमें आग लगा दी, जिससे घर के पहले तल पर जोरदार धमाका हुआ. इसमें उसकी बहन रूबी गंभीर रूप से झुलस गई. उसकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने घर में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. यहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया, सिलेंडर में ब्लास्ट से पूरे घर में भीषण आग लग गई थी. सूचना मिलने पर हजरतगंज और आलमबाग से फायर गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. टीम ने इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी को बचाया.

ये भी पढ़ेंः यूपी के गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरी, 4 महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.