लखनऊः गोसाईगंज थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात मौरंग लदे ट्रक को लूटने वाले सात आरोपियों को सर्विलांस टीम व गोसाईगंज पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि 31 दिसंबर की पार्टी का पैसा खत्म होने के बाद एक जनवरी की पार्टी के लिए ट्रक लूटा था. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक कार, छह मोबाइल फोन समेत 4500 रुपए बरामद किए हैं.
ADCP साउथ शशांक सिंह ने बताया कि बीती 31 दिसंबर की रात घाटमपुर का रहने वाला दिनेश पाल सहचालक अजीत कुमार हमीरपुर से ट्रक पर मौरंग लादकर बहराइच जा रहे थे. मोहनलालगंज- गोसाईगंज मार्ग पर स्थित गणेश धर्मकाटा के पास कार सवार बदमाशों ने उनका ट्रक लूट लिया और मोबाइल व नकदी भी छीन ली. चालक दिनेश की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई.
पुलिस ने गुरुवार को कल्ली पश्चिम से कार सवार युवकों को पकड़ लिया गया. पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम विकास रावत,अमन रावत, साहिल निवासी कल्ली पश्चिम, अभिषेक यादव, सौरभ रावत, गोविंद रावत बताया. बदमाशों के साथ एक बाल अपचारी भी पकड़ा गया है. ADCP के मुताबिक बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए पुराना ट्रक लूटा ताकि वे जीपीएस की पकड़ में न आ सकें.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक स्मैक पीने के आदि हैं. पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि वह सभी 31 दिसंबर को साल के आखिरी दिन पार्टी कर रहे थे. सभी शराब के नशे में धुत थे. अगले दिन न्यू ईयर की पार्टी के लिए उन्होंने ट्रक लूट की योजना बनाई और वारदात अंजाम दे डाली. लुटेरों का सरगना विकास रावत और अभिषेक रावत हैं. दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया है.