लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार की देर शाम एक मॉल में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने की सूचना पर मॉल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते मॉल परिसर के चारों तरफ धुंआ फैल गया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
राजधानी के कृष्णानगर स्थित एक प्रतिष्ठित मॉल के तीसरे फ्लोर में स्थित जूते के शोरूम है. यहां शोरूम में देर शाम 10 बजकर 30 मिनट पर अचानक धुंआ भर गया. मॉल में धुंआ की सूचना पर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों में अफरा-तफरी के बीच वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को तुंरत मामले की जानकारी दी. सूचना पर सरोजनी नगर और हजरतगंज से दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस दौरान मॉल में न कोई घायल हुआ और न ही किसी के फंसे होने की सूचना मिली.
इस पूरे मामले में सरोजनी नगर के फायर स्टेशन अधिकारी सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि देर शाम कृष्णानगर स्थित एक मॉल में आग लगने की सूचना मिली थी. आग की सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने पूरे मॉल परिसर को पूरी तरह से खाली करा लिया. मॉल में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. इस आग से किसी के हताहत की सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें- Allahabadi Amrud: आखिर लाल क्यों होते हैं इलाहाबादी अमरूद, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप