लखनऊ: राजधानी के आशियाना कोतवाली क्षेत्र में सीआरपीएफ कैंप में तैनात एक कॉन्स्टेबल को एक युवती ने अश्लील वीडियो बनाकर फंसा लिया. वीडियो वायरल करने की धमदी देते हुए युवती ने पैसों की मांग की. सिपाही ने भयवश ब्लैकमेल युवती के चंगुल से बाहर निकलने के लिए लाखों रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसकी शिकायत सिपाही ने आशियाना थाने में की है.
आशियाना थाना प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि गोरखपुर निवासी एक शख्स 93वीं सीआरपीएफ कैंप में कॉन्स्टेबल है. आरक्षी के मुताबिक, बीती 19 जुलाई को रात के समय उसके पास एक वीडियो कॉल आई, जिसे उसने रिसीव कर लिया था. वीडियो काल पर एक युवती थी, जिसने अश्लील बातें कर उसे अपने जाल में फंसा लिया और रिकॉर्डिंग कर ली. इसके बाद युवती वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 40 हजार रुपये की मांग करने लगी. आरक्षी ने लोकलाज के कारण 40 हजार रुपये युवती को भेज दिए.
दो दिन बाद आरक्षी से पास एक दूसरे नंबर से फोन आया. कॉलर ने अपना परिचय सीबीआई पुलिस अफसर बताया और कहा कि तुम्हारा अश्लील वीडियो एक चैनल पर चल रहा है. इसे डिलीट कराओ. आरोप है जब आरक्षी ने यूट्यूब चैनल के नंबर पर संपर्क किया तो वीडियो डिलीट करने के एवज में उससे साढ़े 6 लाख रुपये की मांग की गई. अपनी इज्जत बचाने के लिए पीड़ित सिपाही ने चैनल को साढ़े 6 लाख रुपये दे दिए. इसके बावजूद भी ब्लैकमेलर दो लाख रुपये की मांग करने लगा. इसपर पीड़ित सिपाही ने तंग आकर स्थानीय थाना आशियाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया.
यह भी पढे़ं: चॉकलेट डिलीवरी बॉय बनकर व्यापारी की हत्या करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
यह भी पढे़ं: साधु के साथ मारपीट करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा, मारपीट करने का वीडियो हुआ था वायरल