लखनऊः उत्तर प्रदेश की पुलिस की सख्ती के बाद भी शादी समारोह में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है, आए दिन लोग खुशी में इतने मस्त हो जाते हैं कि उन्हें ये खबर ही नहीं होती है कि उनके हर्ष फायरिंग करने से लोगों की जान भी जा सकती है. अब हर्ष फायरिंग का ताजा मामला राजधानी लखनऊ से सामने आया है. यहां एक वायरल वीडियो में दूल्हा लगातार कई राउंड फायरिंग कर अपनी खुशी का इजहार कर रहा है. वायरल वीडियो कैसरबाग स्थित लालबाग पैलेस का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो राजधानी लखनऊ कैसरबाग स्थित लालबाग पैलेस का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में दूल्हा एक नहीं कई फायर करता दिखाई दे रहा है. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दुल्हा अपनी ही शादी में हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो की जाचं पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होने बताया कि शादियों में हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है.