ETV Bharat / state

लखनऊ में युवती के मुंह में कपड़ा ठूंस पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ की खबरें

लखनऊ में युवती के मुंह पर कपड़ा ठूंसकर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 9:50 PM IST

लखनऊ: बंथरा के चक गांव जाने वाले जंगल में 23 वर्षीय युवती का शव मिला. युवती के शरीर पर चोट के निशान थे तथा उसके मुंह में दुपट्टा ठूंसा हुआ था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

युवती के भाई ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय बहन घर से इंटरव्यू देने की बात कहकर सुबह दस बजे निकली थी. दोपहर में नाना ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि चक अमावां के जंगल में तुम्हारी बहन के स्कूली प्रपत्र मिले हैं. सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा. वहां गांव वालों ने उसे उसकी बहन का फोन दिया और कहा कि रूप प्रकाश यादव ने उन्हें यह फोन दिया है. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. जंगल में बहन की तलाश शुरू की गई. जंगल में बहन का शव मिल गया. बहन के मुंह पर दुपट्टा ठूंसा हुआ था. उसने आरोप लगाया कि रूप प्रकाश ने साथियों के साथ मिलकर उसकी बहन को मार डाला.

घटना की सूचना पाकर डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी घटनास्थल पर पहुंचे. सूत्रों के अनुसार आरोपी रूप प्रकाश यादव के खिलाफ वर्ष 2017 में बलात्कार व हत्या का मामला दर्ज हुआ था. वह जेल भी जा चुका था. पुलिस को आरोपी काफी देर तक बरगलाता रहा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डीसीपी दक्षिणी विनीत कुमार जायसवाल ने बताया कि आरोपी रूप प्रकाश यादव निवासी रामदासपुर बंथरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी तक आरोपी पुलिस को बरगलाने का काम कर रहा है लेकिन पूछताछ के बाद जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढे़ंः Watch Video: सहारनपुर में तीन दिन की बारिश से उफान पर नदियां, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, 42 लोगों को बचाया गया

लखनऊ: बंथरा के चक गांव जाने वाले जंगल में 23 वर्षीय युवती का शव मिला. युवती के शरीर पर चोट के निशान थे तथा उसके मुंह में दुपट्टा ठूंसा हुआ था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

युवती के भाई ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय बहन घर से इंटरव्यू देने की बात कहकर सुबह दस बजे निकली थी. दोपहर में नाना ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि चक अमावां के जंगल में तुम्हारी बहन के स्कूली प्रपत्र मिले हैं. सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा. वहां गांव वालों ने उसे उसकी बहन का फोन दिया और कहा कि रूप प्रकाश यादव ने उन्हें यह फोन दिया है. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. जंगल में बहन की तलाश शुरू की गई. जंगल में बहन का शव मिल गया. बहन के मुंह पर दुपट्टा ठूंसा हुआ था. उसने आरोप लगाया कि रूप प्रकाश ने साथियों के साथ मिलकर उसकी बहन को मार डाला.

घटना की सूचना पाकर डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी घटनास्थल पर पहुंचे. सूत्रों के अनुसार आरोपी रूप प्रकाश यादव के खिलाफ वर्ष 2017 में बलात्कार व हत्या का मामला दर्ज हुआ था. वह जेल भी जा चुका था. पुलिस को आरोपी काफी देर तक बरगलाता रहा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डीसीपी दक्षिणी विनीत कुमार जायसवाल ने बताया कि आरोपी रूप प्रकाश यादव निवासी रामदासपुर बंथरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी तक आरोपी पुलिस को बरगलाने का काम कर रहा है लेकिन पूछताछ के बाद जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढे़ंः Watch Video: सहारनपुर में तीन दिन की बारिश से उफान पर नदियां, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, 42 लोगों को बचाया गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.