लखनऊ : चारबाग लोको वर्कशॉप के व्हील सेक्शन में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कुछ ही देर में आलमबाग से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आलमबाग से मौके पर पहुंच गईं. आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया. इसके बाद हजरतगंज फायर स्टेशन से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इसके बाद पूरी तरह आग बुझ पाई. रेलवे के जिम्मेदारों ने बताया कि इस घटना में किसी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
चार गाड़ियों ने आग पर पाया काबू : लोको वर्कशॉप के व्हील सेक्शन में रोलिंग स्थल के पास शुक्रवार को अचानक आग लग गई. इससे कर्मचारी घबरा गए. तत्काल कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. आलमबाग से दमकल की गाड़ी जब तक पहुंची, तब तक आग पूरी तरह भड़क उठी थी, कुछ ही देर में हजरतगंज से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. कुल चार गाड़ियों ने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया.
ऐशबाग स्टेशन के प्लेटफार्म एक से चलने वाली ट्रेनें दो और तीन से चलेंगी : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के ऐशबाग जंक्शन और बस्ती रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक से चलने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस, राप्ती-सागर एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें प्लेटफार्म नम्बर एक की जगह दो व तीन नम्बर से चलाई जाएंगी. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि छह अगस्त को ऐशबाग जंक्शन स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 19038 (अवध एक्सप्रेस), 22538 (कुशीनगर सुपरफास्ट), 12511 (राप्ती सागर एक्सप्रेस) तथा 02576 (गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल) प्लेटफार्म संख्या एक के स्थान पर तीन से चलाई जाएगी, वहीं ऐशबाग जंक्शन स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 19037 (अवध एक्सप्रेस), 12554 (वैशाली एक्सप्रेस), 20103 (एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट), और 12512 ( राप्ती सागर एक्सप्रेस) प्लेटफार्म संख्या एक के स्थान पर दो से चलाई जाएगी, जबकि बस्ती स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 05093 ( पैसेंजर स्पेशल ), 05425 (गोरखपुर-अयोध्या पैसेंजर स्पेशल) और 15707 (आम्रपाली एक्सप्रेस) प्लेटफार्म संख्या एक के स्थान पर दो से चलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस की 'ड्रीम गर्ल' को एक्टर आयुष्मान खुराना ने सराहा, साइबर ठगों से सचेत रहने के लिए वीडियो जारी