लखनऊ : गोमतीनगर इलाके में 38 वर्षीय युवक का शव झाड़ियों में मिला. आशंका है कि हत्या के बाद युवक के शव को फेंका गया है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव की शिनाख्त के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.
किराए के मकान में रहता था युवक : गोमतीनगर में पिंटू (38) कैटर्स का काम करता था. मंगलवार को उसका शव इलाके के ही झाड़ियों में मिला. लोगों ने शव देखकर पुलिस को जानकारी दी. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक किराए के मकान में गोमतीनगर के विनयखंड में रहता था. स्थानीय लोगों ने युवक की हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है. पुलिस सभी सवालों के जवाब तलाशने में लग गई है.
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान : इंस्पेक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि युवक चौक का रहने वाला था. वह गोमतीनगर के विनयखण्ड में किराए के मकान में रहता था. आज उसका शव झाड़ियो में पड़ा मिला. शव पर कोई चोट या जख्म के निशान नहीं हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह सपष्ट हो सकेंगी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है. पुलिस मामले में परिवार के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है.
यह भी पढ़ें : बरेली में महिला की हत्या, गन्ने के खेत में मिली अर्द्धनग्न लाश
आठवीं क्लास के छात्र की गला रेतकर हत्या, घर के पास खेत में मिली लाश