लखनऊ: बैनामे में फर्जीवाड़ा कर जालसाजों ने दस बिस्वा जमीन के बजाय साढ़े चार बीघा जमीन का बैनामा करा लिया. जानकारी होने पर किसान ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने शुक्रवार को छह लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है.
मोहनलालगंज पुलिस के अनुसार साऊथ सिटी पीजीआई के किसान इन्द्रजीत सिंह की निगोहां के अमलिहाखेड़ा में साढ़े चार बीघा कृषि योग्य भूमि है. किसान ने मई माह मे दस बिस्वा जमीन का इक्कीस लाख रुपये में बैनामा किया था. बाद में उसे जानकारी हुई कि बैनामे में हेरफेर (Fraud with farmer in Lucknow) किया गया है. किसान ने जब पड़ताल कराई, तो मालूम हुआ कि दस बिस्वा की जगह साढ़े चार बीघा का बैनामा करा लिया गया.
तब किसान ने इस मामले की लिखित शिकायत लखनऊ पुलिस से की. पुलिस ने मामले की जांच कर शुक्रवार को जमुना प्रसाद, राहुल पाल, मनीष, अंगद, विकास, शैलेन्द्र के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया. पुलिस इन आरोपियों को ढूंढ रही है.
मोहनलालगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित किसान ने तहरीर दी थी. वो 10 बिस्वा की जमीन एग्रीमेंट कराने के लिए तहसील गया था. जालसाजों ने धोखाधड़ी से उसकी साढ़े 4 बीघा जमीन का बैनामा करा लिया. पीड़ित किसान की तहरीर पर 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे. (Crime News Lucknow)