लखनऊ : राजधानी के पीजीआई थाना अंतर्गत बरौली के पास गुरुवार देर रात सुनसान जगह पर अज्ञात हमलावरों ने ऑटो चालक का गला रेत दिया. जिसके बाद गंभीर हालत में ऑटो चालक को ट्रामा में भर्ती कराया गया. सीसीटीवी कैमरे की मदद से हमलावरों की तलाश में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से रायबरेली के बछरावां का रहने वाला रामबरन (53 वर्ष) ऐशबाग इलाके में किराए के मकान में रहता है. रामबरन ऑटो रिक्शा चलाता है. लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में गुरुवार देर रात वृंदावन योजना सेक्टर 11 में सवारी छोड़ने गए ऑटो रिक्शा चालक का अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गला रेत दिया और भाग निकले. चीख पुकार सुनकर जुटे लोगों ने घायल को पड़ा देख पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने रायबरेली निवासी परिजनों को सूचना दे दी है. गांव में पत्नी, तीन बेटियां व एक बेटा रहता है.
लूट की आशंका नहीं : पत्नी बिट्टी देवी ने बताया कि 'किसी रंजिश में ही चाकू मारा गया है. लूट की बात नहीं है. रामबरन के पास मिले पैसे पुलिस ने पत्नी बिट्टी देवी को सौंप दिए हैं.'
इंस्पेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 'परिजन की तरफ से कोई भी तहरीर थाने पर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर प्राप्त होते मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है.'