लखनऊः डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने यूपी में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने लूट, हत्या और डकैती जैसे मामलों की विवेचना में अतिरिक्त सतर्कता और गवाहों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये हैं. बीते दिनों लखनऊ में अजीत सिंह हत्याकांड और बदायूं में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को देखते हुए पुलिस अफसरों को इस तरह की घटनाओं पर रोक और विवेचना में निर्धारित प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करने को कहा है. उन्होंने एसएसपी, एसपी, डीआईजी, आईजी और एडीजी जोन को इलाके में हो रही घटनाओं की कार्रवाई में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिये हैं.
DGP ने गवाहों की सुरक्षा के दिये निर्देश
राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर एक ओर सरगर्मियां बढ़ गई हैं. वहीं रंजिश और अपराध की घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ने लगा है. ऐसे में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से गवाहों की सुरक्षा करने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विशेष अपराधों की विवेचना में वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग किया जाये. समय रहते उनके साक्ष्य जुटाये जायें. प्रदेश में पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में अपराध से पीड़ित व्यक्ति को क्षतिपूर्ति योजना का लाभ दिलाये जाने और जिलों में लंबित जन शिकायतों का फौरन निस्तारण के भी निर्देश दिये.