ETV Bharat / state

फिल्म '800' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन और अभिनेता मधुर मित्तल - film 800 in Lucknow

महानतम क्रिकेटरों में शुमार मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) बायोपिक '800' फिल्म का प्रचार करने के लिए राजधानी लखनऊ पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके बचपन और उनके संघर्षों पर आधारित है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 1:23 PM IST

1
मुथैया मुरलीधरन बायोपिक '800' फिल्म के प्रचार के लिए लखनऊ पहुंचे.



लखनऊ: वर्ल्ड क्रिकेट में स्पिन के जादूगर माने जाने वाले क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) अपनी बायोपिक '800' (बायोपिक '800') के प्रमोशन करने के लिए शनिवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे. फिल्म '800' की कहानी उनके जीवन पर आधारित है और इसका टाइटल मुरलीधरन द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लिए गए विकेटों की संख्या पर आधारित है. उनके द्वारा बनाया गया यह रिकार्ड अभी तक बना हुआ है.

श्रीलंकाई स्पिनर मुरलीधरन आएंगे नजर
ऑस्कर विनर फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के एक्टर मधुर मित्तल इस बायोपिक फिल्म में महान श्रीलंकाई स्पिनर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. विवेक रंगाचारी द्वारा निर्मित और एमएस श्रीपति द्वारा निर्देशित यह फिल्म 6 अक्टूबर को तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी. फिल्म के बारे में बात करते हुए स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि, "आप सभी ने मुझे क्रिकेट खेलते हुए देखा है. फिल्म उससे कहीं ज्यादा अच्छी है. यह मेरे बचपन और उन संघर्षों की कहानी है जो मुझे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जर्नी के दौरान देखने को मिली''.


मुरलीधरन से एकबार हुई मुलाकात
पर्दे पर लीजेंड मुरलीधरन के किरदार को निभाने के बारे में बोलते हुए मधुर मित्तल ने कहा, “यह काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन मैंने उनके बहुत सारे वीडियो देखे और हाव-भाव सीखने की कोशिश की. मैं शूटिंग शुरू करने से पहले सिर्फ एक बार मुरलीधरन सर से मिला था और उन्होंने मुझे केवल यही सलाह दी थी कि मुझे उनकी नकल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. मैंने न्याय करने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें और उनके परिवार को यह पसंद आएगा.''


लखनऊ में अपने अनुभव के बारें में पूछे जाने पर मुरली ने कहा, “लखनऊ मैं पहले भी आ चुका हूं. मेरे कुछ मित्र यहां पर हैं. इस शहर में उन्हें भरपूर प्यार और खुशी मिली है. इसलिए आशा करता हैं कि लोग सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देखेंगे.

यह भी पढ़ें- ब्लॉकबस्टर मूवी गदर-2: अभिनेता मनीष वाधवा बोले- पहले मिला ब्रेक और फिल्म से मिली उड़ान

यह भी पढ़ें- Singham Again: रोहित शेट्टी ने 'सिंघम अगेन' के सेट से शेयर की नाइट शूट की तस्वीर, वहीं रणवीर भी दिखे सिम्बा लुक में

1
मुथैया मुरलीधरन बायोपिक '800' फिल्म के प्रचार के लिए लखनऊ पहुंचे.



लखनऊ: वर्ल्ड क्रिकेट में स्पिन के जादूगर माने जाने वाले क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) अपनी बायोपिक '800' (बायोपिक '800') के प्रमोशन करने के लिए शनिवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे. फिल्म '800' की कहानी उनके जीवन पर आधारित है और इसका टाइटल मुरलीधरन द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लिए गए विकेटों की संख्या पर आधारित है. उनके द्वारा बनाया गया यह रिकार्ड अभी तक बना हुआ है.

श्रीलंकाई स्पिनर मुरलीधरन आएंगे नजर
ऑस्कर विनर फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के एक्टर मधुर मित्तल इस बायोपिक फिल्म में महान श्रीलंकाई स्पिनर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. विवेक रंगाचारी द्वारा निर्मित और एमएस श्रीपति द्वारा निर्देशित यह फिल्म 6 अक्टूबर को तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी. फिल्म के बारे में बात करते हुए स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि, "आप सभी ने मुझे क्रिकेट खेलते हुए देखा है. फिल्म उससे कहीं ज्यादा अच्छी है. यह मेरे बचपन और उन संघर्षों की कहानी है जो मुझे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जर्नी के दौरान देखने को मिली''.


मुरलीधरन से एकबार हुई मुलाकात
पर्दे पर लीजेंड मुरलीधरन के किरदार को निभाने के बारे में बोलते हुए मधुर मित्तल ने कहा, “यह काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन मैंने उनके बहुत सारे वीडियो देखे और हाव-भाव सीखने की कोशिश की. मैं शूटिंग शुरू करने से पहले सिर्फ एक बार मुरलीधरन सर से मिला था और उन्होंने मुझे केवल यही सलाह दी थी कि मुझे उनकी नकल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. मैंने न्याय करने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें और उनके परिवार को यह पसंद आएगा.''


लखनऊ में अपने अनुभव के बारें में पूछे जाने पर मुरली ने कहा, “लखनऊ मैं पहले भी आ चुका हूं. मेरे कुछ मित्र यहां पर हैं. इस शहर में उन्हें भरपूर प्यार और खुशी मिली है. इसलिए आशा करता हैं कि लोग सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देखेंगे.

यह भी पढ़ें- ब्लॉकबस्टर मूवी गदर-2: अभिनेता मनीष वाधवा बोले- पहले मिला ब्रेक और फिल्म से मिली उड़ान

यह भी पढ़ें- Singham Again: रोहित शेट्टी ने 'सिंघम अगेन' के सेट से शेयर की नाइट शूट की तस्वीर, वहीं रणवीर भी दिखे सिम्बा लुक में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.