ETV Bharat / state

Cricket World Cup 2023 : ड्यूटी छोड़ इकाना स्टेडियम के अंदर 15 पुलिसकर्मी उठा रहे थे मैच का लुत्फ, किए गए निलंबित

राजधानी के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में बीते बुधवार को खेले गए Cricket World Cup मुकाबले में साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिली. मैच में साउथ अफ्रीका ने इंडिया की तरह ही आस्ट्रेलिया को हरा दिया. हालांकि इस मैच के देखने में 15 पुलिसकर्मी अनुशासनात्मक कार्रवाई की चपेट में आ गए. देखें विस्तृत खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 6:35 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 10:39 PM IST

लखनऊ : बीते 12 अक्टूबर को राजधानी के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच में ड्यूटी पर तैनात 15 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी प्वाइंट छोड़ मैच देखने धरे गए. इसमें सात सिपाहियों के पास कलर कोडिंग पास था तो दो पीएसी सिपाहियों के पास न ही पास था और न ही टिकट. चेकिंग के दौरान ये सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी छोड़ मैच देखते हुए पाए जाने पर इन्हें तत्काल सुशांत गोल्फ सिटी थाने भेज दिया गया और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में क्रिकेट मैच.
अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में क्रिकेट मैच.
अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम.
अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम.


दरअसल, बुधवार को (12 अक्टूबर) को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला गया था. इस दौरान अलग अलग चक्रों में पुलिसकर्मियों और पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने आईपीएल की ही तर्ज पर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के लिए कलर कोडिंग के पास दिए थे. इसी बीच कलर कोडिंग लिए सात सिपाही जिनकी ड्यूटी स्टेडियम के बाहर थी वे मैच का लुत्फ उठाते दिखे. इन सिपाहियों के पास जो कलर कोडिंग के पास थे वे स्टेडियम के बाहरी सुरक्षा के लिए निर्गत थे. ऐसे में जांच में सभी पकड़े गए. अधिकारियों ने तत्काल उन्हें स्टेडियम से बाहर निकालते हुए सुशांत गोल्फ सिटी थाने भेज दिया.

अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में क्रिकेट मैच.
अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में क्रिकेट मैच.

डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बताया कि इकाना स्टेडियम में आस्ट्रेलिया बनाम दक्षिणी अफ्रीका के बीच क्रिकेट विश्वकप-2023 के मैच में इकाना स्टेडियम में ड्यूटी में लगे 15 पुलिस कर्मचारीगण अपना ड्यूटी प्वाइंट्स छोड़कर स्टेडियम के अंदर मैच देखते हुए पाए गए थे.जिनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा पीएसी के दो पुलिस कर्मचारी जिनकी ड्यूटी महानुभाव की सुरक्षा में आवास पर गार्द में लगी थी, जो ड्यूटी प्वाइंट छोड़कर मैच देखते हुए पाए गए. मैच में इन पुलिसकर्मियों की किसी प्रकार की कोई ड्यूटी नहीं लगी थी. इसलिए इनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई हेतु सेनानायक, 23वीं वाहिनी, मुरादाबाद को पत्राचार किया गया है.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटरों का जौहर देखने के लिए Ekana Stadium में उमड़े दर्शक, कई देशों के क्रिकेट प्रेमी पहुंचे

Cricket World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच पहली बार गोमती के किनारे खेला गया था टेस्ट मैच, जानिए तब से अब तक कितना बदला लखनऊ का क्रिकेट?

लखनऊ : बीते 12 अक्टूबर को राजधानी के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच में ड्यूटी पर तैनात 15 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी प्वाइंट छोड़ मैच देखने धरे गए. इसमें सात सिपाहियों के पास कलर कोडिंग पास था तो दो पीएसी सिपाहियों के पास न ही पास था और न ही टिकट. चेकिंग के दौरान ये सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी छोड़ मैच देखते हुए पाए जाने पर इन्हें तत्काल सुशांत गोल्फ सिटी थाने भेज दिया गया और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में क्रिकेट मैच.
अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में क्रिकेट मैच.
अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम.
अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम.


दरअसल, बुधवार को (12 अक्टूबर) को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला गया था. इस दौरान अलग अलग चक्रों में पुलिसकर्मियों और पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने आईपीएल की ही तर्ज पर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के लिए कलर कोडिंग के पास दिए थे. इसी बीच कलर कोडिंग लिए सात सिपाही जिनकी ड्यूटी स्टेडियम के बाहर थी वे मैच का लुत्फ उठाते दिखे. इन सिपाहियों के पास जो कलर कोडिंग के पास थे वे स्टेडियम के बाहरी सुरक्षा के लिए निर्गत थे. ऐसे में जांच में सभी पकड़े गए. अधिकारियों ने तत्काल उन्हें स्टेडियम से बाहर निकालते हुए सुशांत गोल्फ सिटी थाने भेज दिया.

अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में क्रिकेट मैच.
अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में क्रिकेट मैच.

डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बताया कि इकाना स्टेडियम में आस्ट्रेलिया बनाम दक्षिणी अफ्रीका के बीच क्रिकेट विश्वकप-2023 के मैच में इकाना स्टेडियम में ड्यूटी में लगे 15 पुलिस कर्मचारीगण अपना ड्यूटी प्वाइंट्स छोड़कर स्टेडियम के अंदर मैच देखते हुए पाए गए थे.जिनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा पीएसी के दो पुलिस कर्मचारी जिनकी ड्यूटी महानुभाव की सुरक्षा में आवास पर गार्द में लगी थी, जो ड्यूटी प्वाइंट छोड़कर मैच देखते हुए पाए गए. मैच में इन पुलिसकर्मियों की किसी प्रकार की कोई ड्यूटी नहीं लगी थी. इसलिए इनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई हेतु सेनानायक, 23वीं वाहिनी, मुरादाबाद को पत्राचार किया गया है.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटरों का जौहर देखने के लिए Ekana Stadium में उमड़े दर्शक, कई देशों के क्रिकेट प्रेमी पहुंचे

Cricket World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच पहली बार गोमती के किनारे खेला गया था टेस्ट मैच, जानिए तब से अब तक कितना बदला लखनऊ का क्रिकेट?

Last Updated : Oct 13, 2023, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.