लखनऊः यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे में लखनऊ के 10 यात्रियों की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शवों को आगरा से लखनऊ लाया जा रहा है. अब तक 6 शवों को लखनऊ लाया जा चुका है. 4 शवों का अन्तिम संस्कार हो चुका है. दो शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी ने मामले की जांच के लिए 3 सदस्यों की कमेटी गठित की है. कमेटी को 24 घंटे के अदंर जांच की रिपोर्ट पेश करनी है.
यमुना एक्सप्रेस हादसा-
⦁ लखनऊ से दिल्ली जा रही बस यमुना एक्सप्रेस वे से नीचे गिरी, 29 लोगों की मौत.
⦁ हादसे के वक्त 150 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ रही थी बस.
⦁ मृतकों में 10 यात्री लखनऊ के थे. 6 शवों का आगरा में पोस्टमार्टम होने के बाद लखनऊ लाया गया.
⦁ 4 शवों का कराया गया अन्तिम संस्कार, दो शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
⦁ घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी ने मामले की जांच के लिए 3 सदस्यों की कमेटी गठित की है.
⦁ कमेटी को 24 घंटे के अदंर जांच की रिपोर्ट पेश करनी है.
सिटी मजिस्ट्रेट गिरिजेश कुमार चौधरी ने बताया कि अब तक 4 लोगों अरीबा खान, सुशील कुमार अग्रवाल आदित्य कश्यप व अविनाश अवस्थी के शवों अंतिम संस्कार हो गया है. अन्य दो डेड बॉडी को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.