ETV Bharat / state

लखनऊ: मृतक छात्र के परिजनों ने की CBI जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने दिया कार्रवाई का आदेश

यूपी की राजधानी के प्रतिष्ठित कॉलेज ला मार्टीनियर कॉलेज के परिसर में एक छात्र का शव मिला था. जिसके बाद मामले में पुलिस ने जांच के बाद सुसाइड की रिपोर्ट लगाकर मामला बंद कर दिया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे परिजनों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले का सीन क्रिएशन करने का आदेश दिया था.

परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 5:29 PM IST


लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को पुलिस और फोरेंसिक टीम राजधानी के प्रतिष्ठित ला मार्टीनियर कॉलेज पहुंची. जहां आठवीं क्लास के छात्र राहुल श्रीधर की मौत को लेकर पूरे सीन का क्रिएशन किया गया. आपको बता दें कि चार साल पहले राहुल श्रीधर का शव स्कूल परिसर में मिला था. इस मामले में स्कूल प्रशासन ने छात्र की मौत को सुसाइड बताया था. वहीं पुलिस ने भी जांच में सुसाइड बताकर फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी, जिसके बाद मृतक छात्र के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. मृतक छात्र के परिजनों का कहना है कि उनको यूपी पुलिस पर विश्वास नहीं है इसलिए उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है.

परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग.

जानें क्या है पूरा मामला

  • मामला राजधानी के प्रतिष्ठित ला मार्टीनियर कॉलेज का है.
  • राजधानी के ला मार्टिनियर कॉलेज में 4 साल पहले स्कूल के परिसर में राहुल श्रीधर का शव मिला था
  • स्कूल प्रशासन ने राहुल की मौत को सुसाइड बताया था जबकि राहुल के माता-पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताई थी.
  • परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई, बावजूद इसके पुलिस ने भी अपनी जांच में सुसाइड बताकर फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी.
  • यूपी पुलिस से न्याय न मिलने पर परिजनों ने हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्याय की गुहार लगाई.
  • मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले का सीन क्रिएशन करने का आदेश दिया था.
  • परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की मौत स्कूल परिसर में हुई थी, करीब 1 हफ्ते बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी.

मृतक छात्र राहुल श्रीधर के पिता का कहना है कि वह अपने ऑफिस में थे तब उनको बेटे की हालत की जानकारी दी गई थी. कॉलेज वाले उन्हें गुमराह करने की कोशिश में लगे हुए थे और पुलिस ने भी उनकी नहीं सुनी. उन्होंने सीन क्रिएशन पर आशंका जाहिर करते हुए कहा कि उनको यूपी पुलिस पर विश्वास नहीं है, इसलिए सीबीआई जांच कराई जाए.


लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को पुलिस और फोरेंसिक टीम राजधानी के प्रतिष्ठित ला मार्टीनियर कॉलेज पहुंची. जहां आठवीं क्लास के छात्र राहुल श्रीधर की मौत को लेकर पूरे सीन का क्रिएशन किया गया. आपको बता दें कि चार साल पहले राहुल श्रीधर का शव स्कूल परिसर में मिला था. इस मामले में स्कूल प्रशासन ने छात्र की मौत को सुसाइड बताया था. वहीं पुलिस ने भी जांच में सुसाइड बताकर फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी, जिसके बाद मृतक छात्र के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. मृतक छात्र के परिजनों का कहना है कि उनको यूपी पुलिस पर विश्वास नहीं है इसलिए उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है.

परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग.

जानें क्या है पूरा मामला

  • मामला राजधानी के प्रतिष्ठित ला मार्टीनियर कॉलेज का है.
  • राजधानी के ला मार्टिनियर कॉलेज में 4 साल पहले स्कूल के परिसर में राहुल श्रीधर का शव मिला था
  • स्कूल प्रशासन ने राहुल की मौत को सुसाइड बताया था जबकि राहुल के माता-पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताई थी.
  • परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई, बावजूद इसके पुलिस ने भी अपनी जांच में सुसाइड बताकर फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी.
  • यूपी पुलिस से न्याय न मिलने पर परिजनों ने हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्याय की गुहार लगाई.
  • मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले का सीन क्रिएशन करने का आदेश दिया था.
  • परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की मौत स्कूल परिसर में हुई थी, करीब 1 हफ्ते बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी.

मृतक छात्र राहुल श्रीधर के पिता का कहना है कि वह अपने ऑफिस में थे तब उनको बेटे की हालत की जानकारी दी गई थी. कॉलेज वाले उन्हें गुमराह करने की कोशिश में लगे हुए थे और पुलिस ने भी उनकी नहीं सुनी. उन्होंने सीन क्रिएशन पर आशंका जाहिर करते हुए कहा कि उनको यूपी पुलिस पर विश्वास नहीं है, इसलिए सीबीआई जांच कराई जाए.

Intro:सर,
वीडियो पैकेज मोजो से ले लें।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस और फ़ोरेंसिक टीम राजधानी के प्रतिष्ठित लामार्टीनियर कॉलेज पहुंची और आठवीं क्लास के छात्र राहुल श्रीधर की मौत को लेकर पूरे सीन का क्रिएशन किया। मृतक छात्र के परिजनों का कहना है कि उनको यूपी पुलिस पर विश्वास नहीं है। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है।


Body:राजधानी के ला मार्टिनियर कॉलेज में 4 साल पहले स्कूल के परिसर में राहुल श्रीधर का शव मिला था। स्कूल प्रशासन ने राहुल की मौत को सुसाइड बताया था जबकि राहुल के माता पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताई थी। परिजन ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई, बावजूद इसके पुलिस ने भी अपनी जांच में सुसाइड बताकर फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। हताश परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की और न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले का सीन क्रिएशन करने का आदेश दिया था।

मृतक छात्र की माता का कहना है कि उनके बेटे की मौत स्कूल परिसर में हुई थी। करीब 1 हफ्ते बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। यूपी पुलिस से न्याय ना मिलने पर उन्होंने हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्याय की गुहार लगाई।

राहुल श्रीधर तो पिता का कहना है कि वह अपने ऑफिस में थे तब उनको बेटे की हालात की जानकारी दी गई थी। कॉलेज वाले उन्हें गुमराह करने की कोशिश में लगे हुए थे। पुलिस ने भी उनकी नहीं सुनी। उन्होंने आज के सीन क्रिएशन पर आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि उनको यूपी पुलिस पर विश्वास नहीं है। उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है।


Conclusion:रितेश यादव
UP10003
09336455624
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.