लखनऊ : UP Assembly Election 2022 : कोरोना काल के बीच हो रहे यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनाव आयोग कोरोना गाइडलाइन में किसी भी प्रकार की लापरवाही इस बार बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. दरअसल, पिछले साल कोरोना संकट काल के बीच में ही उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव संपन्न कराए गए. चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 प्रोटोकोल का खुलेआम उल्लंघन, भारी भीड़ और अव्यवस्था रही. तमाम लोगों की मौत भी हुई, लेकिन पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चलती रही.
अब जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने की नोटिफिकेशन कभी भी जारी हो सकती है, ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग ने कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराते हुए चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराने का फैसला किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस बार निर्वाचन आयोग के स्तर पर किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं करने की बात कही गई है.
कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराते हुए चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के दिशा-निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए गए हैं. कहा गया है कि कोविड-19 संकट को देखते हुए किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए. व्यवस्थित तरीके से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाए.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि पिछले दिनों केंद्रीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी लखनऊ आए थे. सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित शासन के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की गई, जिसमें कोविड-19 संकट को देखते हुए सख्ती से चुनाव कराए जाने की बात कही गई है.
अगर कहीं किसी जिले में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन या लापरवाही की जाएगी तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. चुनाव के साथ-साथ लोगों का जीवन बचाना भी हम सब की प्रथम प्राथमिकता है और कोविड प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन कराते हुए विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें- CM योगी का नोएडा में होने वाला कार्यक्रम स्थगित, खराब मौसम को देखते हुए लिया फैसला
विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही मतगणना तक को भी प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराने की बात कही गई है, इसके अंतर्गत नामांकन से लेकर मतदान और फिर मतगणना तक सभी चुनाव कर्मियों के साथ-साथ आम लोगों को भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा. इसमें सभी मतदान केंद्रों में कोविड-19 हेल्प डेस्क तो बनाई ही जाएगी, साथ ही मास्क सैनिटाइजर फेस मास्क सहित अन्य सुरक्षा के उपाय वाली सभी प्रकार की व्यवस्था भी निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी जिलों में कराई जाएगी.
उल्लेखनीय है यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बुधवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो रहा है. वहीं, विधानसभा चुनाव की नोटिफिकेशन को लेकर कहा जा रहा है कि 6 जनवरी के बाद कभी भी नोटिफिकेशन जारी हो सकती है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के आदेश जारी किए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप