ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन का रिकाॅर्ड: 28 करोड़ 91 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लगी - कोरोना वैक्सीन की डोज लगी

Covid-19 Vaccination in UP: यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्रदेश में 28 करोड़ 91 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ लग गईं. यह देश में सर्वाधिक संख्या है. इसमें से सवा करोड़ किशोरों को पहली डोज लग गई है. किशोरों को तीन जनवरी से टीका लगना शुरू हुआ था.

author img

By

Published : Mar 2, 2022, 7:23 AM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अभियान जोरों पर है. मंगलवार को 28 करोड़ 91 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ लग गईं. यह बाकी राज्यों की तुलना में सर्वाधिक संख्या है. वहीं, सवा करोड़ किशोरों को भी पहली डोज लग गई है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के मुताबिक 15 से अधिक 18 साल से कम के 1 करोड़ 26 लाख किशोरों को पहली डोज़ लग गयी है. यह 87 फीसद के करीब है. वहीं, 45 लाख 70 हजार से अधिक किशोरों को दूसरी डोज़ लग गयी है. बता दें कि किशोरों को तीन जनवरी से टीका लगना शुरू हुआ था.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताय कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ 28 दिन के अंतराल में लग जाती है. ऐसे में जल्द ही सभी किशोरों का सम्पूर्ण वैक्सीनेशन हो सकेगा. 85 फीसद को दूसरी डोज़ लग चुकी है. 18 वर्ष से ऊपर की 15 करोड़ के करीब आबादी है. इस 100 फीसद आबादी को पहली डोज़ लग गई है. वहीं, अन्य को मिलाकर 16 करोड़ 47 लाख को पहली डोज़ लग गयी है. वहीं, पहली डोज़ वालों की तादाद 105 फीसद हो गयी है. दूसरी डोज़ 12 करोड़ 21 लाख को लगी. 85 फीसद को दूसरी डोज़ लग गई.

ऑन द स्पॉट पंजीकरण यूपी में क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर दोबारा टीकाकरण शुरू किया गया. इसमें दूसरी डोज़ लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प व घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है. जिन इलाक़ों में क्लस्टर बनाकर पहली डोज़ लगाई गई है, उन क्षेत्रों में अब दूसरी डोज़ भी लगाई जा रही है. मौके पर ही पंजीकरण हो रहा है.

सोमवार को 9,029 बूथों पर टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें 8,973 सरकारी व निजी 56 केंद्र बनाए गए हैं. यूपी में कुल डोज़ 28 करोड़ 91 लाख से ज्यादा लग गई. 22.68 लाख को बूस्टर डोज़ पहले तीसरी डोज़ तभी लगती थी, जब दूसरी डोज़ लगने के 9 माह या 39 सप्ताह (273 दिन) पूरे हो गए हों. मगर, अब कर्मचारियों को तीन माह या 90 दिन के गैप पर लगाई जा सक़ती है. ऐसे में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी है.

यह भी पढ़ें- बुलडोजर के भय से थर-थर कांप रहे माफिया : योगी

तीसरी डोज़ लगाने वालों की संख्या 22 लाख 68 हजार पार कर गई हैं. राज्य में 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगना शुरू हुई. पहले चरण में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर व 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को तीसरी डोज लगाई जा रही है. इसमें पुलिस कर्मी भी शामिल हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अभियान जोरों पर है. मंगलवार को 28 करोड़ 91 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ लग गईं. यह बाकी राज्यों की तुलना में सर्वाधिक संख्या है. वहीं, सवा करोड़ किशोरों को भी पहली डोज लग गई है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के मुताबिक 15 से अधिक 18 साल से कम के 1 करोड़ 26 लाख किशोरों को पहली डोज़ लग गयी है. यह 87 फीसद के करीब है. वहीं, 45 लाख 70 हजार से अधिक किशोरों को दूसरी डोज़ लग गयी है. बता दें कि किशोरों को तीन जनवरी से टीका लगना शुरू हुआ था.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताय कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ 28 दिन के अंतराल में लग जाती है. ऐसे में जल्द ही सभी किशोरों का सम्पूर्ण वैक्सीनेशन हो सकेगा. 85 फीसद को दूसरी डोज़ लग चुकी है. 18 वर्ष से ऊपर की 15 करोड़ के करीब आबादी है. इस 100 फीसद आबादी को पहली डोज़ लग गई है. वहीं, अन्य को मिलाकर 16 करोड़ 47 लाख को पहली डोज़ लग गयी है. वहीं, पहली डोज़ वालों की तादाद 105 फीसद हो गयी है. दूसरी डोज़ 12 करोड़ 21 लाख को लगी. 85 फीसद को दूसरी डोज़ लग गई.

ऑन द स्पॉट पंजीकरण यूपी में क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर दोबारा टीकाकरण शुरू किया गया. इसमें दूसरी डोज़ लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प व घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है. जिन इलाक़ों में क्लस्टर बनाकर पहली डोज़ लगाई गई है, उन क्षेत्रों में अब दूसरी डोज़ भी लगाई जा रही है. मौके पर ही पंजीकरण हो रहा है.

सोमवार को 9,029 बूथों पर टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें 8,973 सरकारी व निजी 56 केंद्र बनाए गए हैं. यूपी में कुल डोज़ 28 करोड़ 91 लाख से ज्यादा लग गई. 22.68 लाख को बूस्टर डोज़ पहले तीसरी डोज़ तभी लगती थी, जब दूसरी डोज़ लगने के 9 माह या 39 सप्ताह (273 दिन) पूरे हो गए हों. मगर, अब कर्मचारियों को तीन माह या 90 दिन के गैप पर लगाई जा सक़ती है. ऐसे में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी है.

यह भी पढ़ें- बुलडोजर के भय से थर-थर कांप रहे माफिया : योगी

तीसरी डोज़ लगाने वालों की संख्या 22 लाख 68 हजार पार कर गई हैं. राज्य में 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगना शुरू हुई. पहले चरण में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर व 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को तीसरी डोज लगाई जा रही है. इसमें पुलिस कर्मी भी शामिल हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.