ETV Bharat / state

लखनऊ: केजीएमयू पहुंचे 3,851 नमूनों में 235 कोरोना पॉजिटिव

राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में जांच के लिए आए कोरोना वायरस के सैंपलों में से अलग-अलग जिलों से 235 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसमें सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी लखनऊ के ही हैं.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 4:03 PM IST

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में हर रोज अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल आते हैं. बुधवार को 3851 कोरोना वायरस के सैंपल में अलग-अलग जिलों से 235 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांचे गए सैंपल में लखनऊ के सबसे अधिक रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश भर में पाए गए पॉजिटिव व्यक्तियों में 1, 2 और 6 वर्ष के बच्चे भी शामिल हैं.

इतने मरीज मिले पॉजिटिव

कल जांच किए गए नमूनों में लखनऊ के 67 रोगी, मुरादाबाद के 28, संभल के 46, हरदोई के 19, कन्नौज के 10 सुलतानपुर का 1, पीलीभीत का 1, आजमगढ़ के 2, उन्नाव के 2, शाहजहांपुर के 21, बाराबंकी के 18 और फैज़ाबाद के 19 रोगी शामिल हैं. इन सभी मरीजों में 25 वर्ष से अधिक की महिलाएं, 18 से 25 वर्ष के बीच की युवतियां, 5 से 18 वर्ष के बीच की बालिकाएं, 5 वर्ष की एक बच्ची, 25 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष, 18 से 25 वर्ष की आयु के बीच के युवक और एक 5 वर्ष का बच्चा शामिल है. इन सभी व्यक्तियों की जानकारी संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जुटाई जा रही है.

प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा अब 40,021 पर पहुंच गया है. इनमें 13,760 मरीज एक्टिव केस के तहत दर्ज हैं. वहीं अब तक 983 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में हर रोज अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल आते हैं. बुधवार को 3851 कोरोना वायरस के सैंपल में अलग-अलग जिलों से 235 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांचे गए सैंपल में लखनऊ के सबसे अधिक रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश भर में पाए गए पॉजिटिव व्यक्तियों में 1, 2 और 6 वर्ष के बच्चे भी शामिल हैं.

इतने मरीज मिले पॉजिटिव

कल जांच किए गए नमूनों में लखनऊ के 67 रोगी, मुरादाबाद के 28, संभल के 46, हरदोई के 19, कन्नौज के 10 सुलतानपुर का 1, पीलीभीत का 1, आजमगढ़ के 2, उन्नाव के 2, शाहजहांपुर के 21, बाराबंकी के 18 और फैज़ाबाद के 19 रोगी शामिल हैं. इन सभी मरीजों में 25 वर्ष से अधिक की महिलाएं, 18 से 25 वर्ष के बीच की युवतियां, 5 से 18 वर्ष के बीच की बालिकाएं, 5 वर्ष की एक बच्ची, 25 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष, 18 से 25 वर्ष की आयु के बीच के युवक और एक 5 वर्ष का बच्चा शामिल है. इन सभी व्यक्तियों की जानकारी संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जुटाई जा रही है.

प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा अब 40,021 पर पहुंच गया है. इनमें 13,760 मरीज एक्टिव केस के तहत दर्ज हैं. वहीं अब तक 983 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.