ETV Bharat / state

पशुधन विभाग ठगी मामला: कोर्ट ने दो आरोपियों के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट - पशुधन विभाग ठगी मामला

यूपी में हुए पशुधन विभाग में आटा सप्लाई का टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों सचिवालयकर्मी उमेश मिश्रा और हेड कांस्टेबल दिलबहार के खिलाफ कोर्ट ने नॉन बेलेबल वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी कराया है.

पशुधन विभाग ठगी मामला
पशुधन विभाग ठगी मामला
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 7:15 PM IST

लखनऊ: पशुधन विभाग में आटा सप्लाई का टेंडर दिलाने के नाम पर की गई करोड़ों की ठगी के मामले में लखनऊ पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. वहीं इस मामले में पुलिस सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है. वहीं कोर्ट ने दो आरोपियों सचिवालयकर्मी उमेश मिश्रा और हेड कांस्टेबल दिलबहार के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है.

एसीपी गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि पशुधन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर हुई ठगी के मामले में आरोपी बनाए गए उमेश मिश्रा और दिलबहार के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू मिला है. इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. गिरफ्तारी नहीं हुई तो आरोपियों के खिलाफ धारा 82 के तहत कुर्की की नोटिस जारी की जाएगी. उसके बाद धारा 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. दोनों आरोपियों को पशुधन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर हुई ठगी में आरोपी बनाया गया है. इंदौर के व्यापारी से ठगी के मामले में दोनों के खिलाफ पुलिस को सबूत मिले हैं.

पशुधन घोटाले को लेकर दस लोगों के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने बीते दिनों चार्जशीट दाखिल की थी. वहीं अब जांचकर्ता अधिकारी पशुधन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर की गई करोड़ों की ठगी के मामले में निलंबित किए गए डीआईजी पीएसी अरविंद सेन सहित सात लोगों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं. अब तक की पड़ताल में आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन सहित हेड कांस्टेबल दिलबहार यादव, सचिवालयकर्मी उमेश मिश्रा सहित चार अन्य के खिलाफ सबूत मिले हैं. इनके खिलाफ जांचकर्ता अधिकारी आने वाले दिनों में सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेंगे.

पशुधन घोटाले को लेकर हजरतगंज में दर्ज की गई एफआईआर में लखनऊ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर थी. एसीपी गोमतीनगर ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि पशुधन घोटाले को लेकर गिरफ्तार दस लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी. लखनऊ पुलिस ने रजनीश दीक्षित प्रधान सचिव, धीरज देव निजी सचिव, आशीष राय, सर्राफा व्यापारी सचिन वर्मा, सुरेश पांडे, रघुवीर, अनिल राय, एके राजीव, उमाशंकर, रूपक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.

लखनऊ: पशुधन विभाग में आटा सप्लाई का टेंडर दिलाने के नाम पर की गई करोड़ों की ठगी के मामले में लखनऊ पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. वहीं इस मामले में पुलिस सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है. वहीं कोर्ट ने दो आरोपियों सचिवालयकर्मी उमेश मिश्रा और हेड कांस्टेबल दिलबहार के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है.

एसीपी गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि पशुधन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर हुई ठगी के मामले में आरोपी बनाए गए उमेश मिश्रा और दिलबहार के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू मिला है. इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. गिरफ्तारी नहीं हुई तो आरोपियों के खिलाफ धारा 82 के तहत कुर्की की नोटिस जारी की जाएगी. उसके बाद धारा 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. दोनों आरोपियों को पशुधन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर हुई ठगी में आरोपी बनाया गया है. इंदौर के व्यापारी से ठगी के मामले में दोनों के खिलाफ पुलिस को सबूत मिले हैं.

पशुधन घोटाले को लेकर दस लोगों के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने बीते दिनों चार्जशीट दाखिल की थी. वहीं अब जांचकर्ता अधिकारी पशुधन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर की गई करोड़ों की ठगी के मामले में निलंबित किए गए डीआईजी पीएसी अरविंद सेन सहित सात लोगों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं. अब तक की पड़ताल में आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन सहित हेड कांस्टेबल दिलबहार यादव, सचिवालयकर्मी उमेश मिश्रा सहित चार अन्य के खिलाफ सबूत मिले हैं. इनके खिलाफ जांचकर्ता अधिकारी आने वाले दिनों में सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेंगे.

पशुधन घोटाले को लेकर हजरतगंज में दर्ज की गई एफआईआर में लखनऊ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर थी. एसीपी गोमतीनगर ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि पशुधन घोटाले को लेकर गिरफ्तार दस लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी. लखनऊ पुलिस ने रजनीश दीक्षित प्रधान सचिव, धीरज देव निजी सचिव, आशीष राय, सर्राफा व्यापारी सचिन वर्मा, सुरेश पांडे, रघुवीर, अनिल राय, एके राजीव, उमाशंकर, रूपक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.