ETV Bharat / state

सपना चौधरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश, ये है पूरा मामला - लखनऊ ताजा खबर

लखनऊ जिला एवं सत्र न्यायालय ने मशहूर डांसर सपना चौधरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. सपना चौधरी के ऊपर डांस इवेंट के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप है.

etv bharat
लखनऊ जिला एवं सत्र न्यायालय
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 9:46 PM IST

लखनऊः डांस इवेंट के टिकट बेचकर जनता से लाखों रुपये इकट्ठा करने के बावजूद कार्यक्रम न करने व टिकट का पैसा हड़पने के मामले में अभियुक्त डांसर सपना चौधरी का अदालत में हाजिर न होना उन्हें भारी पड़ गया है. अदालत में हाजिर न होने पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शान्तनु त्यागी ने सपना चौधरी को आगामी 30 सितम्बर तक गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने का आदेश पुलिस को दिया है.

सपना चौधरी ने इस मामले में कोर्ट में हाजिर होकर अपनी जमानत करा ली थी. इसके उपरांत अदालत ने अभियोजन प्रपत्रों की नकले देने के बाद सपना चौधरी पर आरोप तय करने के लिए सोमवार की तारीख तय की थी. सोमवार को सुनवाई के समय सपना चौधरी कोर्ट में हाजिर नहीं थी और न ही उनकी ओर से कोई हाजिरी माफ करने की अर्जी दी गई.

पढ़ेंः अधिकारियों की मनमानी बनी मुसीबत, कोर्ट ने आयकर विभाग पर लगाया 50 लाख रुपये का हर्जाना

इस पर कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया. इस मामले की रिपोर्ट थाना आशियाना की चौकी किला के उप निरीक्षक फिरोज खान ने 13 अक्टूबर 2018 को सपना चौधरी व कई लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था. विवेचना के बाद जुनैद अहमद, इबाद अली, अमित पांडे व रत्नाकर त्रिपाठी के खिलाफ 20 जनवरी 2019 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गयी थी, जबकि सपना चौधरी के खिलाफ 1 मार्च 2019 को आरोप पत्र दाखिल किया गया, जिस पर अदालत ने 26 जुलाई 2019 को संज्ञान लिया था.

पढ़ेंः फर्जी रेप और एससी एसटी के मुकदमे में फंसाने वाले गैंग की CBI जांच का आदेश

लखनऊः डांस इवेंट के टिकट बेचकर जनता से लाखों रुपये इकट्ठा करने के बावजूद कार्यक्रम न करने व टिकट का पैसा हड़पने के मामले में अभियुक्त डांसर सपना चौधरी का अदालत में हाजिर न होना उन्हें भारी पड़ गया है. अदालत में हाजिर न होने पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शान्तनु त्यागी ने सपना चौधरी को आगामी 30 सितम्बर तक गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने का आदेश पुलिस को दिया है.

सपना चौधरी ने इस मामले में कोर्ट में हाजिर होकर अपनी जमानत करा ली थी. इसके उपरांत अदालत ने अभियोजन प्रपत्रों की नकले देने के बाद सपना चौधरी पर आरोप तय करने के लिए सोमवार की तारीख तय की थी. सोमवार को सुनवाई के समय सपना चौधरी कोर्ट में हाजिर नहीं थी और न ही उनकी ओर से कोई हाजिरी माफ करने की अर्जी दी गई.

पढ़ेंः अधिकारियों की मनमानी बनी मुसीबत, कोर्ट ने आयकर विभाग पर लगाया 50 लाख रुपये का हर्जाना

इस पर कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया. इस मामले की रिपोर्ट थाना आशियाना की चौकी किला के उप निरीक्षक फिरोज खान ने 13 अक्टूबर 2018 को सपना चौधरी व कई लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था. विवेचना के बाद जुनैद अहमद, इबाद अली, अमित पांडे व रत्नाकर त्रिपाठी के खिलाफ 20 जनवरी 2019 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गयी थी, जबकि सपना चौधरी के खिलाफ 1 मार्च 2019 को आरोप पत्र दाखिल किया गया, जिस पर अदालत ने 26 जुलाई 2019 को संज्ञान लिया था.

पढ़ेंः फर्जी रेप और एससी एसटी के मुकदमे में फंसाने वाले गैंग की CBI जांच का आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.