लखनऊ: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने पॉलिटेक्निक के पांचवें चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया को देर रात तक समाप्त कर दिया है. बता दें कि चौथे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया में 10,426 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई हैं और 6,891 छात्रों को प्रवेश दिया गया है. वहीं 5वें चरण की काउंसिलिंग के लिए पंजीयन शनिवार को समाप्त हो गया. चार चरणों की काउंसलिंग पूरे होने के बावजूद अभी भी पॉलिटेक्निक संस्थानों में 2,00,000 से अधिक सीटें खाली हैं. वहीं अभी पांचवें चरण की काउंसलिंग के आंकडे़ आना बाकी है.
राजकीय पॉलिटेक्निक में 10,097, सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों में 3,963 और निजी संस्थानों में 1,85,667 सीट रिक्त हैं. प्रवेश परीक्षा के लिए 3,90,894 छात्रों ने पंजीयन कराया था. इसमें से 2,40,144 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी सरकारी सहायता प्राप्त और निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए कुल सीटें 2,37,835 हैं. ऐसे में आवेदन करने वाले 1,50,750 अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए. अब इनको सीधे प्रवेश का मौका मिलेगा.
सीधे प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का पंजीयन 4 नवंबर तक चलेगा. इसके बाद चॉइस लॉक होगी. 5 और 6 नवंबर को विकल्प भरना होगा. 1 अभ्यर्थी 10 विकल्प भर सकेगा. अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in से पंजीयन की जानकारी ले सकते हैं. परेशानी होने पर टोल फ्री नंबर 18001806589 के अलावा मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर 0522-2630678 ,0522-2630667 पर संपर्क कर सकते हैं.
-एसके व्यास, सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद