ETV Bharat / state

B.Ed प्रवेश परीक्षा 2020: काउंसिलिंग प्रक्रिया 19 अक्टूबर से होगी शुरू

लखनऊ विश्वविद्यालय की संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 की काउंसिलिंग प्रक्रिया अब 19 अक्टूबर से शुरू होगी. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कि राज्य समन्यवक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि काउंसिलिंग प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू होकर आठ नवंबर तक चलेगी.

lucknow news
बीएड की काउंसलिंग 19 अक्टूबर से होगी शुरू.
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 1:00 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने 9 अगस्त को 73 जिलों में बीएड प्रवेश परीक्षा करायी थी. लविवि ने पांच सितंबर को इसका परिणाम भी घोषित कर दिया था. परिणाम आने से पहले ही राज्य समन्यवक बीएड अमिता बाजपई ने काउंसिलिंग प्रक्रिया 21 सितंबर को कराने की घोषणा की थी, लेकिन काफी विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षा सम्पन्न नहीं हो पाई थी. इसलिए काउंसिलिंग प्रक्रिया की तिथि को आगे बढ़ाया था. हालांकि शनिवार को 19 अक्टूबर से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू कराने की सूचना जारी की गई है.

lucknow news
राज्य समन्यवक प्रो. अमिता बाजपेई.

लखनऊ विश्वविद्यालय ने शनिवार को स्पष्ट कर दिया कि अब काउंसिलिंग प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू होगी. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्यवक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि काउंसिलिंग प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू होकर आठ नवंबर तक चलेगी. वहीं नया सत्र 9 नवम्बर से चालू भी कर दिया जाएगा.

काउंसिलिंग के बाद बची हुई सीटों को पूल काउंसिलिंग तथा प्रत्यक्ष प्रवेश के माध्यम से भरा जाएगा. वहीं पूर्व की भांति इस बार भी काउंसिलिंग शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है. इस वर्ष अभ्यर्थियों को ईडब्ल्यूएस 30 सीटों पर भी प्रवेश दिया जाएगा. यह आरक्षण केवल सरकारी एवं अनुदानित महाविद्यालयों में ही देना होगा. साथ ही जिन अभ्यर्थियों को निजी शिक्षण संस्थानों में निशुल्क प्रवेश की सुविधा दी जाती थी. वह इस वर्ष अनुमन्य नहीं होगी.

अमिता बाजपेई ने बताया कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के दौरान जो प्रमाण पत्र अपलोड किए गए हैं, उनकी मूल प्रति और आवश्यक प्रपत्र एवं शुल्क हेतु निर्धारित धनराशि के साथ काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल हों, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने 9 अगस्त को 73 जिलों में बीएड प्रवेश परीक्षा करायी थी. लविवि ने पांच सितंबर को इसका परिणाम भी घोषित कर दिया था. परिणाम आने से पहले ही राज्य समन्यवक बीएड अमिता बाजपई ने काउंसिलिंग प्रक्रिया 21 सितंबर को कराने की घोषणा की थी, लेकिन काफी विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षा सम्पन्न नहीं हो पाई थी. इसलिए काउंसिलिंग प्रक्रिया की तिथि को आगे बढ़ाया था. हालांकि शनिवार को 19 अक्टूबर से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू कराने की सूचना जारी की गई है.

lucknow news
राज्य समन्यवक प्रो. अमिता बाजपेई.

लखनऊ विश्वविद्यालय ने शनिवार को स्पष्ट कर दिया कि अब काउंसिलिंग प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू होगी. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्यवक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि काउंसिलिंग प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू होकर आठ नवंबर तक चलेगी. वहीं नया सत्र 9 नवम्बर से चालू भी कर दिया जाएगा.

काउंसिलिंग के बाद बची हुई सीटों को पूल काउंसिलिंग तथा प्रत्यक्ष प्रवेश के माध्यम से भरा जाएगा. वहीं पूर्व की भांति इस बार भी काउंसिलिंग शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है. इस वर्ष अभ्यर्थियों को ईडब्ल्यूएस 30 सीटों पर भी प्रवेश दिया जाएगा. यह आरक्षण केवल सरकारी एवं अनुदानित महाविद्यालयों में ही देना होगा. साथ ही जिन अभ्यर्थियों को निजी शिक्षण संस्थानों में निशुल्क प्रवेश की सुविधा दी जाती थी. वह इस वर्ष अनुमन्य नहीं होगी.

अमिता बाजपेई ने बताया कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के दौरान जो प्रमाण पत्र अपलोड किए गए हैं, उनकी मूल प्रति और आवश्यक प्रपत्र एवं शुल्क हेतु निर्धारित धनराशि के साथ काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल हों, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.