ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में 38 हजार से अधिक बच्चों पर कोविड-19 का अटैक - बच्चों पर कोविड 19 का अटैक

यूपी में कोरोना वायरस का प्रकोप अपने चरम पर है. यह वायरस बुजुर्ग, वयस्क और महिलाओं के साथ-साथ बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 3 मई तक 0-9 वर्ष के 38,269 बच्चे वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
author img

By

Published : May 5, 2021, 1:58 PM IST

लखनऊ : यूपी में इन दिनों कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. युवा, बुजुर्ग और महिला ही नहीं बल्कि कोविड की जद में बच्चे भी आ रहे हैं. कोरोना महामारी की चपेट में आए मासूम बच्चों में तमाम बीमारियां पनप रही हैं.

युवाओं पर भी हमलावर रहा वायरस

यूपी में बीते वर्ष (2020) फरवरी माह में कोरोना वायरस ने दस्तक दी. इसमें राजधानी लखनऊ संक्रमण के मामले में टॉप पर रहा. 9 मार्च 2020 को राजधानी में पहली कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आयी. इसके बाद से ही वायरस का हमला लगातार जारी है. रोजाना हजारों लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. अब इसकी गिरफ्त में बच्चे भी आने लगे हैं. ये मासूम कम उम्र में ही फेफड़े से संबंधित रोगों की चपेट में आ रहे हैं. इसके अलावा शरीर के अन्य अंगों पर भी वयस्कों की तरह दुष्प्रभाव प्रभाव पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में तीन मई तक 0-9 वर्ष के 38,269 बच्चे वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- डिप्टी एसपी इस्तीफा मामला : मनीष सोनकर के पक्ष में उतरा पीपीएस संघ

आंकड़ों में कोरोना का असर

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 3 मई तक 13 लाख 42 हजार 413 के करीब मरीज कोरोना की चपेट में आए. इसमें से 13,477 की मौत हो गई. वहीं कुल मरीजों में किशोर और वयस्क भी भारी तादाद में संक्रमण की चपेट में आए. 10 से 19 आयु वर्ग के 83,364 लोग वायरस की चपेट में आए. सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक, राजधानी में 3 मई तक कुल 2,16,286 कोरोना के मरीज मिले, इसमें 0-9 वर्ष तक के 6,156 बच्चे शामिल हैं.

लखनऊ में कोविड-19 का ग्राफ

उम्र मरीज औसत
0-96,1562.85
10-1913,433 6.21
20-29 41,08719.00
30-3947,33021.88
40-4937,33517.26
50-6038,71717.90
60 से ऊपर32,22814.90

लखनऊ : यूपी में इन दिनों कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. युवा, बुजुर्ग और महिला ही नहीं बल्कि कोविड की जद में बच्चे भी आ रहे हैं. कोरोना महामारी की चपेट में आए मासूम बच्चों में तमाम बीमारियां पनप रही हैं.

युवाओं पर भी हमलावर रहा वायरस

यूपी में बीते वर्ष (2020) फरवरी माह में कोरोना वायरस ने दस्तक दी. इसमें राजधानी लखनऊ संक्रमण के मामले में टॉप पर रहा. 9 मार्च 2020 को राजधानी में पहली कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आयी. इसके बाद से ही वायरस का हमला लगातार जारी है. रोजाना हजारों लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. अब इसकी गिरफ्त में बच्चे भी आने लगे हैं. ये मासूम कम उम्र में ही फेफड़े से संबंधित रोगों की चपेट में आ रहे हैं. इसके अलावा शरीर के अन्य अंगों पर भी वयस्कों की तरह दुष्प्रभाव प्रभाव पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में तीन मई तक 0-9 वर्ष के 38,269 बच्चे वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- डिप्टी एसपी इस्तीफा मामला : मनीष सोनकर के पक्ष में उतरा पीपीएस संघ

आंकड़ों में कोरोना का असर

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 3 मई तक 13 लाख 42 हजार 413 के करीब मरीज कोरोना की चपेट में आए. इसमें से 13,477 की मौत हो गई. वहीं कुल मरीजों में किशोर और वयस्क भी भारी तादाद में संक्रमण की चपेट में आए. 10 से 19 आयु वर्ग के 83,364 लोग वायरस की चपेट में आए. सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक, राजधानी में 3 मई तक कुल 2,16,286 कोरोना के मरीज मिले, इसमें 0-9 वर्ष तक के 6,156 बच्चे शामिल हैं.

लखनऊ में कोविड-19 का ग्राफ

उम्र मरीज औसत
0-96,1562.85
10-1913,433 6.21
20-29 41,08719.00
30-3947,33021.88
40-4937,33517.26
50-6038,71717.90
60 से ऊपर32,22814.90
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.