लखनऊ: जिले में बच्चों को बेहतर इलाज देने की दिशा में कदम उठाया गया है. बलरामपुर अस्पताल में पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) फिर से चालू की जाएगी. पीआईसीयू के बेड अभी तक कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए गए थे.
बलरामपुर अस्पताल में करीब 756 बेड हैं. इनमें से पीआईसीयू और एनआईसीयू यूनिट का संचालन हो रहा है. कोविड की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की ज्यादा आशंका थी. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने पीआईसीयू के 12 बेड कोविड संक्रमित बच्चों के लिए दे दिए
महिला को बंधक बनाकर तीन लोगों ने किया दुष्कर्म...
यूपी में कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के करीब है. अब अस्पताल में मरीजों की स्थिति सामान्य हो रही है. पीआईसीयू में अब दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों को भर्ती किया जाएगा. वहीं, मामले में अधिकारियों ने बताया कि पहले यूनिट के चार बेड खोले जाएंगे फिर जरूरत के अनुसार औऱ भी बेडों पर मरीज भर्ती किए जाएंगे. अभी यूनिट में कुल 12 बेड हैं. इनमें एक साल से अधिक उम्र के बच्चों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराने की व्यवस्था है. अब कोविड के लिए आरक्षित बेड पर भी सामान्य मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप