लखनऊ: कोरोना संक्रमण के दौरान मजदूरों को काम मिलता रहे इसके लिए सेतु निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपना काम जारी रखने का फैसला किया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बंद पड़े सड़क निर्माण कार्य को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर मुख्य अभियंता इंदु शेखर ने सभी अभिनेताओं को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बंद पड़े कार्यों को तुरंत शुरू कराने को कहा है.
यह भी पढ़ें: कोरोना की मार: श्मशान घाट पर शवों की भरमार, चबूतरे पर अंतिम संस्कार
60 प्रतिशत मजदूर काम पर नहीं लौटे वापस
सेतु निगम के महाप्रबंधक सुनील कुमार का कहना है कि होली के बाद राजधानी में संक्रमण तेज होने के कारण सिर्फ 40 प्रतिशत मजदूरों से ही काम लिया जा रहा था. घर गए अधिकांश मजदूर वापस नहीं लौटे थे. अब इन मजदूरों को वापस बुलाया जा रहा है.
3 साइट पर चल रहा है कार्य
सेतु निगम महाप्रबंधक के मुताबिक राजधानी में एयरपोर्ट लिंक प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्य चल रहा है. कुकरेल नाले पर दो छोटे पुल बनाए जा रहे हैं. बीबीएयू के निकट बिजनौर क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. कार्य के दौरान इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि कोरोना नियमों का उल्लंघन ना हो.
पंचायत चुनाव से भी प्रभावित हुआ कार्य
एलडीए के मुख्य अभियंता इंदु शेखर के मुताबिक मजदूरों की वापसी पूर्ण रूप से ना होने का एक बड़ा कारण उत्तर प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव हैं. वही उड़ीसा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के मजदूर राजधानी में संक्रमण तेज होने के कारण वापस नहीं लौटे हैं. अब उन्हें वापस बुलाया जा रहा है. यह मजदूर कार्य में दक्ष होते हैं. स्थानीय मजदूरों को काम देने के लिए सड़कों का निर्माण कार्य तेज किया जा रहा है.