लखनऊ : कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार को आठ लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं. शहर के अलग-अलग इलाकों के लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. इससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है. राहत की बात यह है कि सभी मरीज होम आईसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों की सेहत की निगरानी कर रही है. अलीगंज, चिनहट, मलिहाबाद व गोमतीनगर में एक-एक लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. इंदिरानगर में एक महिला व पुरुष में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत दो लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. इस माह एक दिन में सबसे ज्यादा लोग कोविड पॉजिटिव आ चुके हैं. अभी तक अधिकतम पांच लोग वायरस की जद में आ चुके हैं. रोजाना 800 से 1000 लोगों की कोरोना जांच हो रही है.
पांच मरीज ठीक हुए : कोरोना को मात देने वालों को संख्या में भी वृद्धि हो रही है. पांच मरीजों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की है. लखनऊ में कोविड के 27 एक्टिव मरीज हैं. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि सभी मरीज होम आईसोलेशन में हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए सेहत का खयाल रखें. मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. सर्दी-जुकाम, बुखार, गले में खराश होने पर डॉक्टर की सलाह लें. जांच कराने में हिचकें नहीं. खुद को आईसोलेट रखें. ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.
24 कैरेट से दांत की फीलिंग चलेगी जिंदगी भर : 24 कैरेट वाले सोने से की जाने वाली गोल्ड फिलिंग का लाभ यह है कि यह आजीवन चलती है. जीवन पर्यन्त चलने वाली यह गोल्ड फिलिंग उन नौजवानों के लिए बहुत लाभप्रद है, जिन्हें कम उम्र में ही दांत में कीड़ा लगने के कारण फिलिंग करानी पड़ती है. एक बार इसकी फिलिंग कराने से उन्हें जीवनभर उस दांत की फिलिंग कराने की आवश्यकता नहीं होगी. जहां तक इस पर आने वाले खर्च की बात है तो सोने की होने के बावजूद यह सिर्फ तीन से साढ़े तीन हजार रुपये में हो जाती है. यह जानकारी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डीन फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज एवं कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडोन्टिक्स के विभागाध्यक्ष प्रो. एपी टिक्कू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विभाग द्वारा आयोजित सप्ताह भर के राष्ट्रीय छात्र विनिमय कार्यक्रम के दूसरे दिन आज देश भर के डेंटल कॉलेजों से केजीएमयू में जुटे डेंटल विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान दी. सोमवार से शुरू हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी देश में 24 कैरेट सोने की फिलिंग करने का एकमात्र प्रशिक्षण केंद्र है.