लखनऊ: कोरोना वायरस के खिलाफ योगी सरकार ने महाजंग का ऐलान कर दिया है. सरकार ने जून महीने में ही कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ डोज लोगों को लगाने की पूरी तैयारी कर ली है. प्रदेश के सभी जिलों में 1 जून से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगेगा. भारत सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं. अभी तक 1 मई से प्रदेश के कुछ जिलों में ही 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही थी.
हर रोज कम से कम एक हजार लोगों के टीकाकरण की तैयारी
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कम आबादी वाले जनपदों में प्रत्येक दिवस में कम से कम 1000 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया जाना है. इसके लिए प्रतिदिन कम से कम चार कार्य स्थलों पर न्यूनतम 50 लोगों को टीके लगाए जाने हैं. इनमें जनपदीय न्यायालय , सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कार्यालय में अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए तथा सरकारी कार्य स्थल के लिए दो सत्र स्थापित किए जाएं.
बड़े जिलों में दो अतिरिक्त कार्य स्थलों पर टीका
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने निर्देश दिया कि अधिक आबादी वाले बड़े जनपदों में एक से दो अतिरिक्त वर्कप्लेस सीवीसी स्थापित किये जाएं. आवश्यकतानुसार वर्कप्लेस सीवीसी का स्थान राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मी, परिवहन कर्मचारी, रेलवे तथा अन्य राजकीय कार्यालयों पर किया जाएगा. एक सरकारी वर्कप्लेस सीवीसी पर राजकीय एवं परिषदीय शिक्षकों को वरीयता दी जायेगी. मीडिया कर्मियों का टीकाकरण समाप्त होते ही सूचना विभाग में सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री के जिले में वैक्सीनेशन में लापरवाही, ग्रामीणों को दूसरी डोज अलग-अलग कंपनियों की लगा दी
जिला न्यायाधीश देंगे न्यायिक कर्मियों की सूची
टीकाकरण के लिए न्यायिक कर्मचारियों की सूची जिला न्यायाधीश द्वारा तथा मीडिया कर्मियों की सूची सूचना कार्यालय द्वारा दी जाएगी. इसी तरह सभी विभागाध्यक्ष अपने अपने कर्मचारियों की सूची टीकाकरण के लिए उपलब्ध कराएंगे. कार्यस्थल टीकाकरण केंद्रों पर 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों के लिए भी 50 टीके की व्यवस्था होगी.
अभिभावक स्पेशल टीकाकरण केंद्र भी बनेंगे
सभी जिलों में दो अभिभावक स्पेशल टीकाकरण केंद्र भी बनाए जाएंगे. जहां उन अभिभावकों का टीकाकरण किया जाएगा, जिनके बच्चों की आयु 12 वर्ष से कम है. इसके लिए अभिभावकों को अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. इसी आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे.
देर रात पहुंचेगी ब्लैक फंगस की दवा
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक, ब्लैक फंगस की दवा का संकट भी जल्द दूर होगा. केंद्र सरकार को दवा का ऑर्डर भेज दिया गया है. देर रात तक दवाएं लखनऊ पहुंच जाएंगी. इसके बाद गुरुवार को मेडिकल कॉलेज और रेडक्रॉस को दवाएं आवंटित कर दी जाएंगी.