ETV Bharat / state

सप्ताह में 6 दिन जिला अस्पताल-मेडिकल कॉलेज में होगा कोरोना वैक्सीनेशन - योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में सप्ताह के छह दिन कोरोना वैक्सीनेशन होगा. वहीं निजी अस्पतालों में सप्ताह के चार दिन वैक्सीनेशन होगा. गुरुवार से एक हजार से अधिक सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना का टीका लगेगा. बता दें कि यूपी में तीसरे चरण में 60 वर्ष के बुजुर्ग व बीमारी से घिरे 45 वर्ष से अधिक के लोगों में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 10:22 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन तीसरे चरण के दूसरे चक्र में रफ्तार पकड़ेगा. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अफसर दोपहर में जहां कर्मचारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने में जुटे रहे वहीं देर शाम तक टीकाकरण का माइक्रो प्लान तैयार होता रहा. इस दौरान राज्य के एक हजार से ज्यादा सरकारी व निजी अस्पतालों में गुरुवार से वैक्सीनेशन करने का फैसला किया गया है. वहीं अवकाश का दिन छोड़कर लाभार्थी सभी जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में वैक्सीन लगवा सकेंगे.

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई के मुताबिक तीसरे चरण में 60 वर्ष के बुजुर्ग व बीमारी से घिरे 45 वर्ष से अधिक के लोगों में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. इसका दूसरा चक्र गुरुवार से शुरू होगा. बुधवार दिन में 700 निजी अस्पतालों के स्टाफ को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई. शाम नौ बजे तक 806 सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन का प्लान फाइनल हो गया. इनकी संख्या 1,200 के करीब देर रात तक होने का अनुमान है. वहीं 189 निजी अस्पतालों ने भी अपने यहां वैक्सीनेशन की हामी भरी है. इनकी भी संख्या बढ़कर 200 होने के आसार हैं. लखनऊ के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक जनपद के 64 अस्पतालों में टीका लगेगा. इसमें 51 सरकारी व 13 निजी अस्पताल हैं.

कहां, कब-कब लगेगा टीका
अब सभी जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में सप्ताह में छह दिन टीका लगेगा. रविवार को अवकाश रहेगा. इसके अलावा अन्य सरकारी केंद्रों पर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को टीकाकरण किया जाएगा. वहीं निजी अस्पताल में सप्ताह में कम से कम चार दिन टीकाकरण किया जाएगा.

मौके पर भी पंजीकरण
सभी शहरी वैक्सीनेशन केंद्र पर 60 फीसद स्लॉट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का रखा जाएगा. वहीं 40 फीसद पंजीकरण वॉक इन के आधार पर भरे जाएंगे. ऐसे ही ग्रामीण क्षेत्रों में यह औसत 50-50 का होगा. यानी 50 फीसद पंजीकरण मौके पर होंगे. हर साइट पर अधिकतम सौ लोगों को टीका लगाया जा सकेगा. वैक्सीनेशन का कार्य सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. इस दौरान सभी केंद्रों पर चिकित्सा विभाग का एक नोडल ऑफीसर रहेगा. 60 वर्ष से अधिक 1.97 करोड़ लोगों को अभी टीका लगेगा.

हेल्थ वर्कर की मुफ्त डोज अब निजी अस्पताल में नहीं
पहले व दूसरे चरण में हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई गई है. इस दौरान कई निजी अस्पतालों में कर्मियों ने मुफ्त वैक्सीन का लाभ उठाया, लेकिन उनमें अब निजी अस्पताल में दूसरी डोज मुफ्त नहीं लगेगी. इसके लिए उन्हें सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लगवानी होगी.

8 मार्च को महिलाओं के लिए सत्र
8 मार्च को महिला दिवस है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक जनपद में कोरोना वैक्सीन के लिए विशेष सत्र आयोजित करेगा. इसमें सिर्फ महिलाओं को टीका लगेगा. हर जनपद में महिलाओं के वैक्सीन के लिए तीन सत्र बनेंगे.

लखनऊ: यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन तीसरे चरण के दूसरे चक्र में रफ्तार पकड़ेगा. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अफसर दोपहर में जहां कर्मचारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने में जुटे रहे वहीं देर शाम तक टीकाकरण का माइक्रो प्लान तैयार होता रहा. इस दौरान राज्य के एक हजार से ज्यादा सरकारी व निजी अस्पतालों में गुरुवार से वैक्सीनेशन करने का फैसला किया गया है. वहीं अवकाश का दिन छोड़कर लाभार्थी सभी जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में वैक्सीन लगवा सकेंगे.

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई के मुताबिक तीसरे चरण में 60 वर्ष के बुजुर्ग व बीमारी से घिरे 45 वर्ष से अधिक के लोगों में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. इसका दूसरा चक्र गुरुवार से शुरू होगा. बुधवार दिन में 700 निजी अस्पतालों के स्टाफ को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई. शाम नौ बजे तक 806 सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन का प्लान फाइनल हो गया. इनकी संख्या 1,200 के करीब देर रात तक होने का अनुमान है. वहीं 189 निजी अस्पतालों ने भी अपने यहां वैक्सीनेशन की हामी भरी है. इनकी भी संख्या बढ़कर 200 होने के आसार हैं. लखनऊ के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक जनपद के 64 अस्पतालों में टीका लगेगा. इसमें 51 सरकारी व 13 निजी अस्पताल हैं.

कहां, कब-कब लगेगा टीका
अब सभी जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में सप्ताह में छह दिन टीका लगेगा. रविवार को अवकाश रहेगा. इसके अलावा अन्य सरकारी केंद्रों पर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को टीकाकरण किया जाएगा. वहीं निजी अस्पताल में सप्ताह में कम से कम चार दिन टीकाकरण किया जाएगा.

मौके पर भी पंजीकरण
सभी शहरी वैक्सीनेशन केंद्र पर 60 फीसद स्लॉट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का रखा जाएगा. वहीं 40 फीसद पंजीकरण वॉक इन के आधार पर भरे जाएंगे. ऐसे ही ग्रामीण क्षेत्रों में यह औसत 50-50 का होगा. यानी 50 फीसद पंजीकरण मौके पर होंगे. हर साइट पर अधिकतम सौ लोगों को टीका लगाया जा सकेगा. वैक्सीनेशन का कार्य सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. इस दौरान सभी केंद्रों पर चिकित्सा विभाग का एक नोडल ऑफीसर रहेगा. 60 वर्ष से अधिक 1.97 करोड़ लोगों को अभी टीका लगेगा.

हेल्थ वर्कर की मुफ्त डोज अब निजी अस्पताल में नहीं
पहले व दूसरे चरण में हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई गई है. इस दौरान कई निजी अस्पतालों में कर्मियों ने मुफ्त वैक्सीन का लाभ उठाया, लेकिन उनमें अब निजी अस्पताल में दूसरी डोज मुफ्त नहीं लगेगी. इसके लिए उन्हें सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लगवानी होगी.

8 मार्च को महिलाओं के लिए सत्र
8 मार्च को महिला दिवस है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक जनपद में कोरोना वैक्सीन के लिए विशेष सत्र आयोजित करेगा. इसमें सिर्फ महिलाओं को टीका लगेगा. हर जनपद में महिलाओं के वैक्सीन के लिए तीन सत्र बनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.