लखनऊ : अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी को उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. उत्तर प्रदेश के 9 स्टेट वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की पहली खेप भी पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए रूट मैप तैयार कर लिया गया है. कोल्ड चैन बनाए रखने व वैक्सीनेशन के समय किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसको लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
'कोरोना संक्रमण के 487 नए मामले'
अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 6 महीने में पहली बार है कि 500 से कम कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 487 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए. वहीं 879 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश में कोरोना वायरस के 10 हजार 132 एक्टिव मामले हैं. अब तक 8 हजार 529 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है.
'केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत होगा वैक्सीनेशन'
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत ही वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. प्रथम चरण में 9 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसके लिए सूची तैयार कर ली गई है. उत्तर प्रदेश में 1,500 वैक्सीनेशन सेंटर व 3,000 बूथ बनाए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
'गड़बड़ हुई तो डीएम व सीएमओ पर होगी कार्रवाई'
उन्होंने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन के कार्य को बेहतर तरीके से करने के लिए डीएम व सीएमओ को जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में यदि वैक्सीनेशन के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था देखने को मिलती है तो संबंधित जिले के डीएम व सीएमओ पर कार्रवाई की जाएगी.
'पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन स्टोर की सुविधा मौजूद'
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की पहली खेप राजधानी लखनऊ पहुंची है, जिसे नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल के परिसर में स्टोर किया गया. डीजी परिवार कल्याण राकेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीन को लखनऊ में बनाए गए स्टेट सेंटर लाया गया है, जहां पर पुलिस की कड़ी निगरानी में वैक्सीन को रखा गया है. वैक्सीन को जिलों में स्थित वैक्सीन स्टोर सेंटर भेजा जाएगा. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन स्टोर की सुविधा मौजूद है.
'यूपी के पास ढाई लाख लीटर वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता'
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के पास ढाई लाख लीटर वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता है. वैक्सीनेशन के लिए कोल्ड चैन को बनाए रखने के लिए 1 हजार 610 आइस लाइन रेफ्रिजरेटर, 1 हजार 430 डीप फ्रीजर, हजारों की संख्या में वैक्सीन कैरियर व कोल्ड बॉक्स केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराए गए हैं.