लखनऊ: राजधानी में छठ महापर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए घाटों पर आनेवाले लोगों के हाथ सेनिटाइज करने की व्यवस्था भी की है. साथ ही उनकी कोरोना जांच भी की जा रही है.
कोरोना संक्रमण का डर
राजधानी के लक्ष्मण छठ घाट पर लोगों को कोरोना संक्रमण फैलने का डर सता रहा है. इसे लेकर प्रशासन ने मेडिकल टीम तैनात की है. घाट पर आनेवाले लोगों की मदद कर रही है. साथ ही लोगों का मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है.
4 लोगों की टीम बनाई
महेश पांडे लैब टेक्नीशियन के नेतृत्व में 4 लोगों की मेडिकल टीम बनाई गई है. ये टीम लक्ष्मण पार्क छठ घाट के प्रवेश द्वार पर तैनात की गई हैं. मेडिकल टीम घाट पर आए श्रद्धालुओं के हाथ सेनिटाइज कर रही है. किसी व्यक्ति का तापमान ज्यादा है तो उसे घाट पर नहीं जाने दिया जा रहा.
इसे भी पढ़ें- राजधानी में इस साल नहीं गूंज रहे छठ के गीत, सूना रहा लक्ष्मण मेला मैदान