लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित मोहनलालगंज वासियों के लिए आज एक राहत भरी खबर आई है. बुधवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संदिग्ध मानते हुए 21 लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिनकी आज रिपोर्ट आई है. सभी लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव है.
दरअसल, मोहनलालगंज विकासखंड स्थित मऊ गांव में पिछले 10 दिनों में अज्ञात कारणों से 7 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही गांव वासियों में दहशत का माहौल था. वहीं, ईटीवी भारत पर खबर चलाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 21 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे. आज उन सभी 21 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
मोहनलालगंज विकासखंड में कोरोना वायरस को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामले देख मोहनलालगंज में दो बड़े हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. यहां तक की राजधानी का सबसे बड़ा क्वारंटाइन सेंटर मोहनलालगंज में ही बनाया गया है, जो 2 हजार बेड का है. फिलहाल यहां 111 लोग क्ववारंटाइन किए गए हैं.