ETV Bharat / state

मेरठ मंडल में 2 जुलाई से घर-घर जाकर होगी कोरोना की जांच: ACS - कोरोना की जांच

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि मेरठ मंडल में घर-घर जाकर लोगों की कोरोना जांच की जाएगी. यह अभियान 2 जुलाई से 12 जुलाई तक चलाया जाएगा.

additional chief secretary health amit mohan prasad
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद.
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 9:56 PM IST

लखनऊ: मेरठ मंडल में कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच के लिए कल से हम एक नया अभियान शुरू कर रहे हैं. इसके अंतर्गत 2 जुलाई से 12 जुलाई तक सभी 6 जिलों में घर-घर जाकर हमारी टीम लक्षणों की जांच करेंगी. इसके साथ ही अगर किसी को कोमोरबिडिटी है तो उसकी भी पहचान कर प्रपत्र भरे जाएंगे और सारी सूचनाएं एकत्र कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. प्रदेश के अन्य 17 मंडलों में यही कार्य 5 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य किया जाएगा. यह बातें अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.

  • मेरठ मंडल में कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच के लिए कल से हम एक नया अभियान शुरू कर रहे हैं। इसके अंतर्गत 2 जुलाई से 12 जुलाई तक सभी 6 जिलों में घर-घर जाकर हमारी टीम लक्षणों की जांच करेंगी: ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद जी@ShishirGoUP

    — Government of UP (@UPGovt) July 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अगर किसी को बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत या स्वाद व गंध की शक्ति का ह्रास जैसे लक्षण हैं तो वे तत्काल हमारे हेल्पलाइन नंबर- 1800 180 5145 पर सम्पर्क करें. हमारे विशेषज्ञ आपको सलाह देंगे, उसके आधार पर आप अपनी जांच करवाएं. जांच की व्यवस्था और संक्रमित होने की स्थिति में इलाज की व्यवस्था सरकार की तरफ से निःशुल्क है.

सीएम योगी ने 'संचारी रोग नियंत्रण' अभियान का किया शुभारम्भ
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि आज प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष 'संचारी रोग नियंत्रण' अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इसके साथ ही प्रदेश के सभी 75 जनपदों में भी इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है. इसके अंतर्गत संचारी रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, काला अजार, इंसेफेलाइटिस इन सभी बीमारियों को लेकर व्यापक रूप से लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई का अभियान भी चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह अभियान एक माह तक चलाया जाएगा, जिसमें अंतर्विभागीय समन्वय, साफ-सफाई व जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रखने का प्रयास किया जाता है.

जेई और एईएस से होने वाली मौतों में आई कमी
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि पिछले 3 वर्षों के दौरान चलाए गए अभियानों से जे.ई. और ए.ई.एस. से होने वाली मौतों में काफी कमी आई है. इस बार भी प्रयास है कि स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों का समन्वय करते हुए हम और भी बेहतर परिणाम लाने में सफल होंगे. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की PPE/मास्क निर्माण की 72 इकाइयों में से 70 यू‍निट, मेडिकल इक्विपमेंट एवं दवा निर्माण की 414 इकाइयां सतत उत्पा‍दनरत हैं. इसी प्रकार प्रदेश में स्थापित 1127 फ्लोर मिलों/आटा चक्कियों, 503 तेल मिलों एवं 332 दाल मिलों का संचालन कराया गया है.

अस्पतालों में बेड की संख्या हुई एक लाख 51 हजार से अधिक
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एल-1 में बेसिक लेवल की फैसिलिटी, एल-2 में ऑक्सीजन और कुछ वेंटिलेटर्स और एल-3 के अंतर्गत सुपर स्पेशियलिटी के हॉस्पिटल्स आते हैं. इनमें कोविड मरीजों के लिए बेड्स की कुल संख्या 1 लाख 51 हजार से अधिक हो गई है.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में एक दिन में किए गए 26 हजार कोरोना टेस्ट

ऐसे करें कोरोना से बचाव
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए साबुन व पानी से बार-बार अपने हाथ धुलें और स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें. सार्वजनिक स्थलों पर मुंह और नाक को मास्क या गमछे से ढककर रखें. इसके साथ ही अगर किसी को कोमोरबिडिटी है तो उसकी भी पहचान कर प्रपत्र भरे जाएंगे और सारी सूचनाएं एकत्र कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

लखनऊ: मेरठ मंडल में कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच के लिए कल से हम एक नया अभियान शुरू कर रहे हैं. इसके अंतर्गत 2 जुलाई से 12 जुलाई तक सभी 6 जिलों में घर-घर जाकर हमारी टीम लक्षणों की जांच करेंगी. इसके साथ ही अगर किसी को कोमोरबिडिटी है तो उसकी भी पहचान कर प्रपत्र भरे जाएंगे और सारी सूचनाएं एकत्र कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. प्रदेश के अन्य 17 मंडलों में यही कार्य 5 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य किया जाएगा. यह बातें अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.

  • मेरठ मंडल में कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच के लिए कल से हम एक नया अभियान शुरू कर रहे हैं। इसके अंतर्गत 2 जुलाई से 12 जुलाई तक सभी 6 जिलों में घर-घर जाकर हमारी टीम लक्षणों की जांच करेंगी: ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद जी@ShishirGoUP

    — Government of UP (@UPGovt) July 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अगर किसी को बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत या स्वाद व गंध की शक्ति का ह्रास जैसे लक्षण हैं तो वे तत्काल हमारे हेल्पलाइन नंबर- 1800 180 5145 पर सम्पर्क करें. हमारे विशेषज्ञ आपको सलाह देंगे, उसके आधार पर आप अपनी जांच करवाएं. जांच की व्यवस्था और संक्रमित होने की स्थिति में इलाज की व्यवस्था सरकार की तरफ से निःशुल्क है.

सीएम योगी ने 'संचारी रोग नियंत्रण' अभियान का किया शुभारम्भ
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि आज प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष 'संचारी रोग नियंत्रण' अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इसके साथ ही प्रदेश के सभी 75 जनपदों में भी इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है. इसके अंतर्गत संचारी रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, काला अजार, इंसेफेलाइटिस इन सभी बीमारियों को लेकर व्यापक रूप से लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई का अभियान भी चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह अभियान एक माह तक चलाया जाएगा, जिसमें अंतर्विभागीय समन्वय, साफ-सफाई व जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रखने का प्रयास किया जाता है.

जेई और एईएस से होने वाली मौतों में आई कमी
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि पिछले 3 वर्षों के दौरान चलाए गए अभियानों से जे.ई. और ए.ई.एस. से होने वाली मौतों में काफी कमी आई है. इस बार भी प्रयास है कि स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों का समन्वय करते हुए हम और भी बेहतर परिणाम लाने में सफल होंगे. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की PPE/मास्क निर्माण की 72 इकाइयों में से 70 यू‍निट, मेडिकल इक्विपमेंट एवं दवा निर्माण की 414 इकाइयां सतत उत्पा‍दनरत हैं. इसी प्रकार प्रदेश में स्थापित 1127 फ्लोर मिलों/आटा चक्कियों, 503 तेल मिलों एवं 332 दाल मिलों का संचालन कराया गया है.

अस्पतालों में बेड की संख्या हुई एक लाख 51 हजार से अधिक
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एल-1 में बेसिक लेवल की फैसिलिटी, एल-2 में ऑक्सीजन और कुछ वेंटिलेटर्स और एल-3 के अंतर्गत सुपर स्पेशियलिटी के हॉस्पिटल्स आते हैं. इनमें कोविड मरीजों के लिए बेड्स की कुल संख्या 1 लाख 51 हजार से अधिक हो गई है.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में एक दिन में किए गए 26 हजार कोरोना टेस्ट

ऐसे करें कोरोना से बचाव
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए साबुन व पानी से बार-बार अपने हाथ धुलें और स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें. सार्वजनिक स्थलों पर मुंह और नाक को मास्क या गमछे से ढककर रखें. इसके साथ ही अगर किसी को कोमोरबिडिटी है तो उसकी भी पहचान कर प्रपत्र भरे जाएंगे और सारी सूचनाएं एकत्र कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.