लखनऊ: यूपी में पिछले कई दिनों से कोरोना टेस्ट ग्राफ में गिरावट देखी जा रही है. यह हाल तब है जब सीएम योगी ने अधिकारियों को रोजाना 3 लाख से अधिक टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं. यूपी में कोरोना की पहली लहर शिथिल होने पर टेस्ट घटा दिए गए थे. परिणाम स्वरूप संक्रमित व्यक्ति की समय पर पहचान नहीं हो सकी. लिहाजा, कुछ ही माह बाद दूसरी लहर के प्रकोप का सामना करना पड़ा. वहीं, अगस्त से अक्टूबर के बीच तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. इसके बावजूद पिछले दिनों से टेस्ट की संख्या लगातार 3 लाख से कम आंकी जा रही है. जिसे लेकर सीएम योगी ने टीम-9 की बैठक में नाराजगी भी जताई.
जून में मरीजों का आंकड़ा
दिनांक | टेस्ट | मरीज | मौत |
13 जून | 2,89,243 | 468 | 53 |
14 जून | 2,57,441 | 339 | 74 |
15 जून | 2,57,135 | 340 | 57 |
16 जून | 2,86,396 | 310 | 50 |
ब्लैक फंगस अपडेट
यूपी में ब्लैक फंगस के 20 नए मरीज मिले. जिसमें 2 की मौत हो गई. राजधानी में बुधवार को ब्लैक फंगस के 3 नए मरीज भर्ती हुए. सबसे ज्यादा मरीज किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में भर्ती हुए हैं. अभी तक यहां 397 रोगी भर्ती हुए हैं. केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि 2 मरीज पिछले 24 घंटे में भर्ती हुए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 5 रोगियों की सर्जरी की गई. इस दौरान एक मरीज को डिस्चार्ज भी किया गया. वहीं एक मरीज को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया.
इसे भी पढें- शनिवार सुबह मिले कोरोना के 418 मामले, 2 की मौत